20000 का लोन चाहिए कैसे ले? : ब्याज दर, डॉक्यूमेंट, पात्रता

20000 का लोन चाहिए कैसे ले? 20000 Instant loan Online apply | 20,000 loan on aadhar card | pan card loan 20,000 | 20,000 loan without documents | i need 20,000 rupees urgently: अगर आपको 20 हजार रूपये का तुरंत लोन चाहिए तो यह आर्टिकल आपके लिए है. बहुत बार बहुत कम पैसो की हमे जरूरत होती है. इस स्थिति में हम बड़े लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है. लेकिन बहुत से बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है जो आकर्षक ब्याज दरो पर ग्राहकों को तुरंत लोन प्रदान कर रहे है.

आज हम एसे ही कुछ वित्तीय कम्पनियो और बैंक के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जहा से आप तुरंत 20 हजार रूपये (20000 Instant loan) का लोन ले सकते है. इस आर्टिकल में हम आपको मुख्यः दो ऋणदाता Navi और MoneyTap के लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जो आपको बिना संपार्श्विक के 20 हजार रूपये का ऋण प्रदान करते है.

20,000 का लोन चाहिए ?

बहुत सारे लोगो को 20000 का लोन चाहिए (20000 Loan Urgent) जो आसानी से इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. ऋणदाता मुख्य रूप से दो प्रकार के लोन Secured & Unsecured loan ग्राहकों को प्रदान करते है. सिक्योर्ड लोन के तहत आपको ऋणदाता को कोई सुरक्षा या गारंटी देनी होती है लेकिन अनसिक्योर्ड लोन के तहत आपको कोई सुरक्षा या गारंटी नहीं देनी होती. आप आधार कार्ड से लोन ले सकते है.

अनसिक्योर्ड लोन में आपको कोई सुरक्षा नहीं देनी होती है इसलिए यह लोन ग्राहक को उसके CIBIL Score के आधार पर दिया जाता है. आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा आप उतने ही अधिक लोन अमाउंट तक ऋण प्राप्त कर सकते है. अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो बैंक आपको बहुत कम दस्तावेज के साथ (20,000 loan without documents) पर्सनल लोन दे सकता है.

20 हजार रूपये एक छोटी राशी है इसलिए आपको इस लोन के लिए Home loan जैसे लोन के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप Personal loan के साथ जुड़कर यह राशी प्राप्त कर सकते है. अगर आप ऋणदाता की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप Instant Personal loan प्राप्त कर सकते है जो आपको आकर्षक Personal loan interest rate पर प्राप्त हो जायेगा.

HIGHLIGHTS

आर्टिकल का नाम20000 Ka Loan Chahiye Kaise Len
ऋण राशी20 हजार रूपये
ब्याज दर1.08% प्रतिमाह से शुरू होती
आवेदन मोडऑनलाइन
लोन अवधि (Loan tenure)2 से 36 महीने
आवेदन के लिए आयु21 से 60 वर्ष

पर्सनल लोन क्या होता है?

पर्सनल लोन लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की पर्सनल लोन क्या होता है. जब हम अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्चे जैसे की शादी ब्याह, मेडिकल एमरजेंसी, उच्च शिक्षा, बच्चो की फीस, यात्रा करने आदि के लिए लोन लेते है तो वह पर्सनल लोन होता है. आप किसी भी ऋणदाता से पर्सनल लोन ले सकते है लेकिन आपको यह पता होना चाहिए की वह ऋणदाता 20 हजार रूपये तक का Instant Online Personal loan दे रहा हो.

निचे कुछ पर्सनल लोन के बारे में आपको जानकारी दी गई है जिनमे आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है:

MoneyTap Personal loan

MoneyTap से आप तुरंत लोन (Instant loan) प्राप्त कर सकते है. आप अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्चे की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है. MoneyTap 5 लाख रूपये तक का अनसिक्योर्ड लोन प्रदान करता है जो आपको पर्सनल लोन के रूप में दिया जाता है.

आप अपनी स्वीकृत क्रेडिट सीमा से 20,000 रूपये या जो आपको चाहिए उतनी राशी निकाल सकते है. MoneyTap personal loan के ब्याज दर की खास बात यह है की ब्याज दर केवल उसी राशी से ली जाती है जो आप क्रेडिट लाइन से उधार लेते है. आपको 20000 का लोन चाहिए तो आप यहाँ से लोन ले सकते है.

मनीटैप पर्सनल लोन लेने के उद्देश्य

अपने विभिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आप इस लोन का लाभ ले सकते है. निचे इन उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई है:

  • यात्रा करने के लिए: अगर अपक कहीं घुमने का मन है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप MoneyTap personal loan के साथ जुड़कर अपनी यात्रा करने सपने को पूरा कर सकते है.
  • विवाह के लिए: शादी में बहुत खर्चा होता है. इस स्थिति में खर्चे की पूर्ति के लिए अगर हमारे पास पैसे नहीं है तो हम MoneyTap से तुरंत 20000 रूपये (20000 Loan Urgent) का लोन ले सकते है.
  • घर के नवीनीकरण करें या सुधार करने के लिए: अगर आपको अपने घर के नवीनीकरण करने के लिए पैसो की जरूरत है तो आपको होम लोन जैसे भारी लोन के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं है. आप MoneyTap पर्सनल लोन के साथ घर में सुधार कर सकते है.
  • घरेलु उपकरण खरीदने के लिए: आप अपने घरेलु उपकरण खरीदना चाहते है या अपनी रसोई को अपग्रेड करना चाहते है तो यह लोन आपकी मदद कर सकता है.
  • समारोह: त्योहारों के समय हमे नई नई चीजें खरीदनी होती है उस समय यह लोन हमारी मदद कर सकता है.
  • किराया जमा करने के लिए: रोजगार की तलाश में हमे शहरो में जाना होगा. इस स्थिति में हमे किरायो का भुगतान करना होता है जो हम MoneyTap के 20000 Instant loan के साथ पूरा कर सकते है.
  • चिकित्सा खर्च के लिए: मेडिकल इमरजेंसी में हमे पैसो की शख्त जरूरत होती है इस स्थिति में अगर आपको 20000 का लोन चाहिए तो आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
  • स्मार्टफोन खरीदने के लिए: आजा का समय स्मार्टफोन का है. अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप MoneyTap personal loan के साथ इस सपने को पूरा कर सकते है.

MoneyTap Instant loan के लाभ और विशेषताएं

अगर आपको 20000 का लोन चाहिए तो इस लोन के लाभ आप निचे देख सकते है;

  • MoneyTap से आप तत्काल लोन 20 हजार रूपये (20000 Instant loan) का ले सकते है. अगर आप इस Instant Online Personal loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो सिर्फ 4 मिनट में आपका लोन अप्रूवल हो जायेगा.
  • इस लोन की ब्याज दर 1.08% प्रतिमाह से शुरू होती है. ध्यान रहे की यह ब्याज दर प्रतिमाह से शुरू होने वाली है.
  • आप इस लोन के लिए आसानी से ऑनलाइन अप्लाई (Online loan apply) कर सकते है.
  • इस लोन की लोन अवधि (loan tenure) 2 से 36 महीने तक है.
  • आप MoneyTap loan app से आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

20000 Personal loan Eligibility

अगर आपको 20000 का लोन चाहिए तो आपको इस लोन कि सभी शर्तो को पूरा करना होगा. MoneyTap पर्सनल लोन के लिए पात्रता (MoneyTap Personal loan) निम्न है:

  • वेतनभोगी या स्वरोजगार दोनों व्यक्ति इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
  • आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आपकी न्यूनतम मासिक आय 20,000 रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आपको 3 वर्ष या इससे अधिक का कार्यानुभव होना चाहिए.
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 650 या इससे अधिक का होना चाहिए.

20000 Loan Urgent Documents required

लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने सभी दस्तावेज एक साथ रख लेने चाहिए ताकि ऋणदाता जब भी आपसे दस्तावेज मांगे तो आप तुरंत उन्हें सारे डॉक्यूमेंट दिखा सकें. MoneyTap Personal loan के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने जरुरी है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड नंबर
  • पेशेवर सेल्फी (मनीटैप ऐप पर लिया जाएगा)
  • निवास प्रमाण पत्र (वैध ड्राइविंग लाइसेंस / वैध पासपोर्ट / आधार कार्ड)
  • आईडी प्रूफ (वैध ड्राइविंग लाइसेंस / वैध पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / पैन कार्ड)
  • कंपनी का नाम और ईमेल पता
  • आपकी फोटो
  • आपके खाते की इंटरनेट बैंकिंग जानकारी

20000 लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

अगर आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आप वेबसाइट और मोबाइल एप से आवेदन कर सकते है. MoneyTap Personal loan online apply करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको MoneyTap की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट पर आपको पर्सनल लोन से जुडी सारी जानकारी मिल जाएगी.
  • यह जानकारी आपको पढ़ लेनी है.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करें.
  • अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें और Get OTP पर क्लिक करें.
  • मोबाइल OTP वेरीफाई करने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन होगा.
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.

Personal loan EMI Calculator

किसी भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको उस लोन की EMI की गणना करनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये चुकाने होंगे. आप MoneyTap की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Personal loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है. लोन की EMI ऋण राशी, ब्याज दर और लोन अवधि पर निर्भर करती है.

Moneytap Customer Care Number

  • Email ID : hello@moneytap.com

अगर आप MoneyTap के लोन के लिए आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप Navi के लोन (Navi loan) के लिए आवेदन कर सकते है. Navi से आप तत्काल लोन प्राप्त कर सकते है. आप अपनी सुविधा के अनुसार ऋण चुकोती अवधि को सेलेक्ट कर सकते है. यह ऋण अवधि 90 दिन से 3 वर्ष तक कोई भी हो सकती है.

नवी से आप बिना संपार्श्विक (Without Collateral) के तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है. आप अपने किसी भी पर्सनल उद्देश्य के लिए यह ऋण ले सकते है. Navi Personal loan के लिए आवेदन करने के लिए आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए.

नवी लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपमें निम्न पात्रता होनी चाहिए:

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पात्रता:

  • आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक का होना चाहिये.
  • कार्य अनुभव – कम से कम 1 वर्ष का.
  • आवेदक को एक प्रतिष्ठित संगठन में काम करना चाहिए और कम से कम 6 महीने के लिए कंपनी से जुड़ा होना चाहिए.

स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए पात्रता:

  • आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक.
  • ऋणदाता के साथ कम से कम 6 महीने का पूर्व संबंध होना चाहिए.
  • कर कटौती के बाद लाभ – कम से कम 2 लाख रूपये.
  • व्यापार कारोबार – कम से कम 15 लाख रूपये.

नवी लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए:

  • आय प्रमाण – 3-6 महीने का बैंक विवरण या वेतन पर्ची
  • पहचान प्रमाण – पैन कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
  • एड्रेस प्रूफ- रेंटल एग्रीमेंट/यूटिलिटी बिल्स/पासपोर्ट

नवी तत्काल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको Google play store से Navi Mobile app डाउनलोड करना होगा.
  • अपने मोबाइल नंबर से पंजीकरण करें.
  • अपनी ऋण पात्रता की जाँच करने के लिए व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें.
  • ऋण और EMI राशी को सेलेक्ट करें.
  • आधार और पेन कार्ड की मदद से केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करें.
  • बैंक विवरण दर्ज करें.
  • एक बार आपके द्वारा ऋण आवेदन की पूरी प्रक्रिया करने के बाद ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

Conclusion

20000 का लोन चाहिए: इस आर्टिकल में हमने आपको 20000 Personal loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जिसे तुरंत पैसो की जरूत है वह इस आर्टिकल को पढ़कर Instant Online Personal loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

अगर आपको लोन में अप्लाई करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप कभी भी हमे कमेंट में पुच्छ सकते है. आशा करता हूँ दोस्तों आपको यह आर्टिकल informative लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर करें.

20000 का लोन से जुड़े सवाल:

क्या मैं 20000 का लोन ले सकता हूँ?

हाँ, आप MoneyTap के पर्सनल लोन के तहत 20000 रूपये का ऋण तुरंत प्राप्त कर सकते है.

मैं तुरंत पैसे कैसे उधार ले सकता हूँ?

मनीटैप पर्सनल लोन के तहत आप तत्काल ऋण प्राप्त कर सकते है.

₹ 20,000 के ऋण पर मासिक भुगतान क्या है?

आप Moneytap की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर EMI की गणना करके यह पता कर सकते है की आपको कितना भुगतान करना होगा.

Leave a Comment