एक्सिस बैंक से होम लोन कैसे लें? 2023: Axis Bank Home Loan

Axis Bank Home Loan in Hindi एक्सिस बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 2023: इस आर्टिकल में आप Axis Bank के होम लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. अगर आप घर या फ़्लैट बनाने की सोच रहे या फिर घर या फ़्लैट खरीदने की सोच रहे है और आपके पास पैसो की कमी है तो आप Axis Bank के होम लोन के साथ जुड़ सकते है.

जब हम घर खरीदने, घर बनाने या घर के नवीनीकरण करने के लिए लोन लेते है तो वह होम लोन होता है. होम लोन एक Secured Loan की श्रेणी में आता है यानि की यह लोन लेने के लिए आपको बैंक को संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) देनी होती है.

इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की एक्सिस बैंक होम लोन क्या है, इस लोन की interest rate, eligibility, डॉक्यूमेंट क्या है और किस प्रकार से हम इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

Axis Bank Home Loan in Hindi

होम लोन देने से पहले बैंक ग्राहक का CIBIL Score चेक करता है इसलिए लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए. अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी है और आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप बैंक की आकर्षक Home Loan interest rate का लाभ ले सकते है.

Axis Bank Housing loan के तहत आप न्यूनतम 3 लाख रूपये की ऋण राशी प्राप्त कर सकते है. होम लोन पर कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं लिया जाता. एक्सिस बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

इस लोन के लिए आप ऑनलाइन (Online loan apply) और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आप एक्सिस बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है. ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है.

अलग अलग होम लोन में ऋण की राशी, ब्याज दर आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है. यह होम लोन आप 30 वर्ष की लोन अवधि (Loan tenure) तक ले सकते है.

HIGHLIGHTS:

लोनएक्सिस बैंक होम लोन 2023
बैंकएक्सिस बैंक
ऋण की राशी3 लाख से 5 करोड़ रूपये तक
ब्याज दर8.60% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि30 वर्ष तक
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशी का 1% तक, जो न्यूनतम 10,000 रूपये है
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.axisbank.com

Axis Bank Home Loan Interest rate 2023

एक्सिस बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. वेतनभोगी व्यक्ति और स्व-नियोजित के लिए यह होम लोन ब्याज दर अलग अलग प्रकार से हो सकती है.

Axis Home loan के लिए आवेदन करने से पहले आपको इसकी ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है. होम लोन की ब्याज दर कई कारको पर निर्भर करती है जैसे की आवेदक का सिबिल स्कोर, आयु, रोजगार की स्थिति, आय आदि.

आप अलग अलग बैंको के होम लोन की ब्याज दर में तुलना करके सबसे सस्ते होम लोन की तलाश कर सकते है. आपके होम लोन की ब्याज दर जितनी अधिक होगी आपकी EMI भी उतनी ही अधिक होगी.

एक्सिस बैंक होम लोन के लाभ और विशेषताएं

  • आप घर बनाने, घर खरीदने या घर के नवीनीकरण करने के लिए आप Axis Home loan का लाभ ले सकते है.
  • इस होम लोन के तहत आप 3 लाख रूपये से 5 करोड़ रूपये तक की ऋण राशी प्राप्त कर सकते है.
  • अगर आप बैंक के होम लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप कम ब्याज दर पर होम लोन प्राप्त कर सकते है.
  • आप अपनी मनपसंद के अनुसार फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों में से कोई एक ब्याज दर को चुन सकते है.
  • मूल ऋण राशि और ब्याज पुनर्भुगतान दोनों की आयकर अधिनियम के तहत टेक्स बेनेफिट्स के तहत आते है.
  • प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 1% तक है.
  • अगर आपको होम लोन के लिए आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप एक्सिस बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.
  • मार्जिन:
    • 30 लाख रूपये तक: 10%
    • 30 लाख से 75 लाख रूपये तक: 20%
    • 75 लाख से अधिक: 25%

एक्सिस बैंक होम लोन के लिए आवेदन करते समय ध्यान रखने योग्य टिप्स

आपको सीधे ही होम लोन के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए. आवेदन करने से पहले आपको कुछ जरुरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए जो इस प्रकार है:

  • पहले आप यह सुनिश्चित करे की आप प्रतिमाह कितने रूपये की क़िस्त चुकाने में समर्थ है यानि की प्रतिमाह कितने रूपये की समान मासिक किस्तों (ईएमआई) आप आसानी से चुका सकते है.
  • अगर आप अधिक ऋण राशी के लिए आवेदन करते है तो बैंक आपके ऋण को स्वीकृत नहीं करेगा, एक बार आपको यह जान लेना है की आप कितने रूपये तक की ऋण राशी के लिए पात्र है उसके अनुसार आप शेष डाउन पेमेंट की योजना बना सकते है.
  • अगर आपका Axis Bank से पहले से किसी भी प्रकार का संबंध है या आपका खाता इस बैंक में है तो आप कम समय में और आकर्षक ब्याज दरो पर Axis Bank Home Loan प्राप्त कर सकते है.
  • बैंक ऋण देने से पहले ग्राहक का पुनर्भुगतान रिकॉर्ड और क्रेडिट स्कोर को चेक करता है. अच्छे पुनर्भुगतान रिकॉर्ड और उच्च क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को बैंक कम प्रोसेसिंग शुल्क या कम ब्याज दर की पेशकश करता है.
  • अगर आपको अधिकतम ऋण राशी (Loan amount) की जरूरत है लेकिन आपका वेतन कम है जिसकी वजह से आपको अधिक ऋण नहीं मिल रहा है तो आप इस स्थिति में अपने माता पिता, जीवन साथी या भाई बहन के साथ संयुक्त ऋण (Joint Loan) ले सकते है.
  • अपनी जरूरत के अनुसार आप लम्बी अवधि का ऋण भी चुन सकते है इसमें आपकी EMI का मासिक बोझ कम होगा लेकिन EMI की संख्या अधिक होगी.

एक्सिस बैंक होम लोन के प्रकार

बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है जो इस प्रकार है:

  • एक्सिस बैंक होम लोन (Axis Bank Home Loan)
  • क्विकपे होम लोन (QuikPay Home Loan)
  • शुभ आरंभ होम लोन (Shubh Aarambh Home Loan)
  • फास्ट फॉरवर्ड होम लोन (Fast Forward Home Loan)
  • आशा होम लोन (Asha Home Loan)
  • टॉप-अप होम लोन (Top-Up Home Loan)
  • सुपर सेवर होम लोन (Super Saver Home Loan)
  • पावर एडवांटेज होम लोन (Power Advantage Home Loans)

Axis Bank Home Loan Eligibility

वे लोग जो इस होम लोन के लिए पात्रता रखते है वे इसके लिए आवेदन कर सकते है. वेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए यह पात्रता अलग अलग प्रकार से हो सकती है. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Home Loan Eligibility Calculator की मदद से अपनी पात्रता की गणना कर सकते है.

आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता है:

वेतनभोगी व्यक्ति के लिए पात्रता:

  • सरकार या प्रतिष्ठित कंपनियों में स्थायी सेवा वाले व्यक्ति इस होम लोन के लिए पात्र है.
  • लोन के लिए आवेदन करते समय आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष की होनी चाहिए.
  • ऋण परिपक्वता के समय आवेदक की अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए.

होम लोन के लिए पात्र पेशेवर:

  • पेशेवर (यानी, डॉक्टर, इंजीनियर, दंत चिकित्सक, आर्किटेक्ट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, कंपनी सचिव, और प्रबंधन सलाहकार केवल) आदि इसके लिए पात्र है.
  • होम लोन के लिए पात्र पेशेवर की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए.

स्व-व्यवसायी व्यक्ति के लिए पात्रता:

  • आयकर रिटर्न दाखिल करने वाला कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है.
  • आवेदन करते समय आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनि चाहिए.
  • लोन परिपक्वता के समय अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए.

Axis Bank Home loan Documents required

होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास सभी जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डॉक्यूमेंट के आप्शन पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट चेक कर सकते है.

  • आवेदन पत्र
  • पैन कार्ड
  • पहचान का सबूत : पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/भारत सरकार ने जारी किया फोटो आईडी/सरकारी कर्मचारी आईडी.
  • पते का प्रमाण : ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/भारत सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी/सरकारी कर्मचारी आईडी/बिजली का बिल/गैस का बिल/टेलीफोन बिल/संपत्ति कर रसीद.
  • जन्म तिथि प्रमाण : पासपोर्ट/पैन कार्ड/जन्म तिथि के साथ आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/जन्म प्रमाणपत्र/एसएससी मार्कशीट.
  • हस्ताक्षर प्रमाण : पासपोर्ट/पैन कार्ड/बैंकर का सत्यापन/आईडी और पते के प्रमाण के साथ नोटरीकृत हलफनामा (वित्तीय आवेदक के लिए लागू नहीं).
  • अन्य बैंक / वित्तीय संस्थान से शेष राशि हस्तांतरण / ऋण के अधिग्रहण के लिए:
    • नवीनतम बकाया पत्र के साथ 12 महीने का ऋण खाता विवरण.
    • मौजूदा ऋण विवरण और 6 महीने का बैंक विवरण जहां से ईएमआई काटी जाती है.
  • लीज रेंटल डिस्काउंटिंग:
    • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट जहां किराया जमा किया जाता है
    • पंजीकृत वैध पट्टा समझौते
    • 2 साल का आईटीआर, आय की गणना, पी एंड एल, सीए सील और साइन के साथ बैलेंस शीट
    • 1 वर्ष 26 AS
    • पार्टनरशिप फर्म – पार्टनरशिप डीड, 2 साल ऑडिटेड फाइनेंशियल, ऑपरेटिव अकाउंट, केवाईसी, पार्टनरशिप अथॉरिटी लेटर.

आय का प्रमाण:

वेतनभोगी के लिए (निम्नलिखित में से कोई एक)स्वनियोजित के लिए (निम्नलिखित में से कोई एक)
3 महीने की वेतन पर्ची2 साल का आईटीआर, आय की गणना, पी एंड एल, सीए सील और साइन के साथ बैलेंस शीट
6 महीने की वेतन पर्ची/2 वर्ष बोनस प्रमाण (परिवर्तनीय वेतन के मामले में)आशा एचएल के लिए – 1 वर्ष आईटीआर, आय की गणना, पी एंड एल, सीए मुहर और हस्ताक्षर के साथ बैलेंस शीट
वेतन क्रेडिट दिखाने वाला 6 महीने का बैंक विवरणटैक्स ऑडिट रिपोर्ट (यदि सकल टर्नओवर 1 करोड़ रुपये से अधिक है या सकल प्राप्तियां 25 लाख से अधिक है)
2 साल का फॉर्म 16 (या रोजगार निरंतरता प्रमाण)व्यक्तिगत और व्यावसायिक खातों के 6 महीने के बैंक विवरण
एनआरआई वेतनभोगी के लिए-
3 महीने की वेतन पर्ची
नियुक्ति पत्र/अनुबंध पत्र
शिपिंग मामलों के लिए निरंतर निर्वहन प्रमाणपत्र
6 महीने का घरेलू एनआरई/एनआरओ खाता विवरण
6 महीने का अंतरराष्ट्रीय वेतन खाता विवरण
विदेशी क्रेडिट रिपोर्ट
वैध वीज़ा कॉपी/ओसीआई कार्ड
पासपोर्ट की कॉपी
पीओए विवरण
अगर बिना डिजिटल साइन-सीपीसी और टैक्स पेड चालान के आईटीआर फाइल किया गया है
व्यापार निरंतरता प्रमाण (एचएल के लिए 3 वर्ष / एलएपी के लिए 5 वर्ष)

उन आवेदकों के लिए जो एक फर्म में भागीदार हैं / किसी कंपनी में निदेशक हैं – डॉक्यूमेंट:

पार्टनर / पार्टनरशिप फर्मएक कंपनी के निदेशक
पार्टनरशिप डीड, पार्टनर्स की सूची, एक्सिस बैंक प्रारूप के अनुसार एनओसीकंपनी के लिए – 2 साल का आईटीआर, आय की गणना, पी एंड एल, सीए सील और साइन के साथ बैलेंस शीट
पार्टनरशिप फर्म के ऑडिटेड आईटीआर के साथ-साथ पूरी वित्तीय जानकारीटैक्स ऑडिट रिपोर्ट (जहां सकल कारोबार 1 करोड़ रुपये से अधिक है या सकल प्राप्तियां 25 लाख से अधिक है)
फर्म के गारंटर के रूप में खड़े होने की स्थिति में सभी भागीदारों द्वारा हस्ताक्षरित फर्म के लेटरहेड पर साझेदारी प्राधिकरण पत्रएक्सिस बैंक प्रारूप के अनुसार बोर्ड संकल्प (यदि कंपनी आवेदक है)
निगमन का प्रमाण पत्र, एमओए और एओए
सभी निदेशकों का डीआईएन, कंपनी का बोर्ड संकल्प (एक्सिस बैंक प्रारूप के अनुसार)
कंपनी सचिव/निदेशकों की सूची द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित नवीनतम शेयर होल्डिंग पैटर्न

अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज और चेक:

  • सभी आवेदकों के नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ पूरी तरह से भरा और विधिवत हस्ताक्षरित आवेदन पत्र.
  • क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (पीएमएवाई) आवेदकों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है.
  • सभी वित्तीय आवेदकों के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है.
  • प्रसंस्करण शुल्क और CERSAI जाँच.
  • जमा किए गए सभी दस्तावेजों पर उधारकर्ताओं का स्व-सत्यापन.

एक्सिस बैंक होम लोन अप्लाई कैसे करे?

आप इस होम लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

Axis Bank Home Loan Apply Online

  • होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
Axis Home loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Loans के आप्शन में होम लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने सभी होम लोन की सूचि आ जाएगी.
  • आप जिस होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने उस होम लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • इसके बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Axis Bank की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक के अधिकारी से सम्पर्क करे जो आपको होम लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको आपकी पात्रता के आधार पर यह जानकारी देगा की आप कितने रुपए तक के होम लोन के लिए पात्र है.
  • फिर आपको आपको फोर्म्र भरना होगा और उसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करने होंगे.
  • फिर आपको बैंक में जमा करवा देना है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

Axis Bank Home loan Calculator

होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको एक्सिस बैंक होम लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए. आप अपने होम लोन की EMI की गणना करके यह पता कर सकते है की आपको लोन के भुगतान के समय कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी.

आप एक्सिस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Home loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है.

होम लोन की EMI ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि पर निर्भर करती है. ये तीनो कारक EMI को प्रभावित करते है. आप विभिन बैंको के होम लोन की EMI के बीच तुलना करके सबसे सस्ते होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

Axis Bank Home loan Status चेक कैसे करे?

अगर आपने होम लोन के लिए आवेदन किया है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है. आप Axis Bank Home Loan Customer Care Number पर कॉल करके भी अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है. ऑफलाइन आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अपने लोन की स्थिति को जान सकते है.

ऑनलाइन चेक करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट पर आने के बाद Application Tracker के आप्शन को सेलेक्ट करे.
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपको बहुत से आप्शन दिखाई देंगे.
  • आपको “लोन” के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अगले पेज पर आने के बाद आप अपनी एप्लीकेशन आईडी, डेट ऑफ़ बिर्थ की मदद से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है.

एक्सिस बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर

  • Retail Phone Banking Numbers : 1 – 860 – 419 – 5555 / 1 – 860 – 500- 5555
  • Agri and Rural : 1 – 800 – 419 – 5577
  • Corporate Phone Banking Number : 1 – 860 – 500 – 4971

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Axis Bank Home Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. अगर आप भी अपने घर के सपने को पूरा करना चाहते है तो आप इस होम लोन के साथ जुड़ सकते है.

अगर आपको होम लोन में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप एक्सिस बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.

यदि आपका अभी भी सवाल है की Axis Bank Se Home loan Kaise Le तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है. उमीद करता हूँ दोस्तों की आपको यह आर्टिकल informative लगा होगा. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो प्लीज आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे.

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

एक्सिस बैंक से में कितना होम लोन ले सकता हूँ?

आप 3 लाख रूपये से 5 करोड़ रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.

एक्सिस बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?

इस लोन की ब्याज दर 8.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

Leave a Comment