Bandhan Bank Home Loan in Hindi बंधन बैंक होम लोन कैसे ले? : इस आर्टिकल में आप Bandhan Bank के होम लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. अगर आप अपना खुद का घर बनाना चाहते है या फिर अपने घर का नवीनीकरण करना चाहते है तो आप Bandhan Bank के होम लोन के साथ जुड़ सकते है. होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना जरुरी है की Home Loan क्या होता है?
होम लोन एक Secured Loan की श्रेणी में आता है यानि की यह लोन लेने के लिए आपको संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) देने की जरूरत होती है. जब हम घर खरीदने , घर के नवीनीकरण करने या न्यू घर बनाने के लिए लोन लेते है तो वह होम लोन होता है. Bandhan Bank ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन प्रदान कर रहा है. इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की बंधन बैंक होम लोन क्या है, Bandhan Bank Se Home Loan Kaise le? होम लोन के लिए पात्रता, दस्तावेज क्या है और किस प्रकार से हम होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.
इस पोस्ट में क्या है:
Bandhan Bank Home Loan in Hindi
होम लोन देने से पहले बैंक ग्राहक का CIBIL Score चेक करता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है और आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप बैंक की आकर्षक Home loan interest rate का लाभ ले सकते है. बंधन बैंक होम लोन के लिए आप ऑनलाइन (Online loan apply) और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते है और ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा.
ग्राहकों की जरूरत के अनुसार Bandhan Bank कई प्रकार की होम लोन योजनायें (Home loan schemes) प्रदान करता है. बंधन बैंक होम लोन ब्याज दर 9.15% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. यह होम लोन आप 30 वर्ष की लोन अवधि (Loan tenure) तक ले सकते है.
HIGHLIGHTS:
लोन | बंधन बैंक होम लोन 2023 |
बैंक | बंधन बैंक |
ऋण राशी | संपत्ति की लागत का 90% तक |
Bandhan Bank Home loan Processing fee | 0.25% से 1% तक + GST |
ब्याज दर | 9.15% प्रतिवर्ष से शुरू |
ऑफिसियल वेबसाइट | bandhanbank.com |
Bandhan Bank Home Loan Interest rate 2023
बंधन बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 9.15% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. होम लोन की ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल, आय, रोजगार की स्थिति, चुकोती की क्षमता आदि के आधार पर भिन्न हो सकती है. अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है और आपके पास एक अच्छा रोजगार का साधन है तो आप सस्ता होम लोन प्राप्त कर सकते है.
विभिन होम लोन की ब्याज दर यहाँ पर दी गई है:
होम लोन योजना | न्यूनतम ब्याज दर | अधिकतम ब्याज दर |
---|---|---|
सुरक्षा गृह ऋण | 9.15% | 13.32% |
सजावट होम लोन | 9.15% | 13.32% |
सु-आवास गृह ऋण | 13.00% | 15.00% |
सुविधा गृह ऋण | 9.15% | 13.32% |
बंधन बैंक होम लोन के प्रकार
बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है जिनमे ऋण की राशी, पात्रता आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है. ये होम लोन इस प्रकार है:
- सुरक्षा गृह ऋण (Suraksha Home Loan)
- सजावट होम लोन (Sajavat Home Loan)
- सु-आवास गृह ऋण (Su-awas Home Loan)
- सुविधा गृह ऋण (Suvidha Home Loan)
सुरक्षा गृह ऋण (Suraksha Home Loan)
- आप घर की खरीद/निर्माण/विस्तार के लिए यह लोन ले सकते है.
- लोन लेने के लिए औपचारिक आय प्रमाण आवश्यक है.
- इस होम लोन के तहत संपत्ति की लागत का 90% तक आप ऋण प्राप्त कर सकते है.
- इस Bandhan Bank Home Loan की लोन अवधि न्यूनतम 5 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है.
सजावट होम लोन (Sajavat Home Loan)
- अपने मौजूदा घर के नवीनीकरण और मरम्मत, पेंटिंग, प्लंबिंग, छत को फिर से बिछाने आदि के लिए आप यह होम लोन ले सकते है.
- मरम्मत कार्य की लागत का 80% तक आप ऋण राशी प्राप्त कर सकते है.
- इस लोन की अवधि न्यूनतम 5 वर्ष से अधिकतम 15 वर्ष तक है.
सु-आवास गृह ऋण (Su-awas Home Loan)
- यह लोन विशेष रूप से माइक्रो बैंकिंग उधारकर्ताओं के लिए है.
- ‘पक्का’ या ‘अर्ध-पक्का’ घर बनाने के लिए आप इस लोन का लाभ ले सकते है.
- वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी दोनों इस बंधन बैंक होम लोन का लाभ ले सकते है.
सुविधा गृह ऋण (Suvidha Home Loan)
- कोई औपचारिक आय प्रमाण की आवश्यकता नहीं है.
- घर की खरीद/निर्माण/विस्तार के लिए आप इस होम लोन का लाभ ले सकते है.
- इस होम लोन के तहत संपत्ति की लागत का 90% तक आप ऋण प्राप्त कर सकते है.
- यह लोन आप न्यूनतम 5 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष की लोन अवधि के लिए ले सकते है.
Bandhan Bank Home Loan Eligibility
होम लोन के लिए केवल वे ही व्यक्ति आवेदन कर सकते है जो इसके लिए पात्रता रखते है. बैंक कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है जिनमे पात्रता अलग अलग प्रकार से हो सकती है. होम लोन अप्लाई के लिए पात्रता इस प्रकार से है:
सुरक्षा गृह ऋण पात्रता:
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
- अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए.
- मासिक डिस्पोजेबल/अधिशेष आय पर विचार किया जाएगा.
सजावट होम लोन पात्रता:
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आपकी मासिक डिस्पोजेबल/अधिशेष आय पर विचार किया जाएगा
सु-आवास गृह ऋण पात्रता:
- मौजूदा माइक्रो बैंकिंग उधारकर्ता जिन्होंने ऋण का न्यूनतम 1 चक्र पूरा कर लिया है वे इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
सुविधा गृह ऋण पात्रता:
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आपकी मासिक डिस्पोजेबल/अधिशेष आय पर विचार किया जाएगा.
Bandhan Bank Home loan Documents required
लोन लेने के लिए आपके पास सभी जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए. आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर भी डॉक्यूमेंट के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है:
वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए:
- ताजा फोटो के साथ ऋण आवेदन पत्र
- लागू प्रसंस्करण शुल्क के साथ जांचें
- ताजा फोटो के साथ ग्राहक संबंध फॉर्म
- फोटो आईडी प्रूफ (केवाईसी दस्तावेज देखें)
- पता प्रमाण (केवाईसी दस्तावेज देखें)
- आयु प्रमाण (केवाईसी दस्तावेज देखें)
- पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची
- नवीनतम पीएफ स्टेटमेंट
- आपके नियोक्ता द्वारा जारी किया गया फॉर्म 16
- पिछले तीन वर्षों के लिए आईटीआर फाइल की कॉपी
- निवेश की फोटोकॉपी
- जीवन बीमा पॉलिसियों की फोटोकॉपी
- पिछले 6 महीनों की प्रविष्टियां दिखाने वाले सभी बैंक खातों की बैंक पासबुक कॉपी
- लिए गए अन्य ऋणों के मामले में (सक्रिय और बंद)
- स्वीकृति पत्र की प्रति
- अपडेट किया गया पुनर्भुगतान ट्रैक
- बंद ऋण के मामले में कोई बकाया नहीं
- पिछले मासिक विवरण के साथ आपके क्रेडिट कार्ड की फोटोकॉपी
- यदि आपके पास नियमित वेतन पर्ची नहीं है, तो नियोक्ता के पत्र शीर्ष पर विधिवत मुहर लगाकर और हस्ताक्षरित वेतन प्रमाण पत्र
- विजिटिंग कार्ड
- किराए के समझौते की प्रति यदि वर्तमान आवास किराए पर है.
स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए:
- ताजा फोटो के साथ ऋण आवेदन पत्र
- लागू प्रसंस्करण शुल्क के साथ जांचें
- ताजा फोटो के साथ ग्राहक संबंध फॉर्म
- फोटो आईडी प्रूफ (केवाईसी दस्तावेज देखें)
- पता प्रमाण (केवाईसी दस्तावेज देखें)
- आयु प्रमाण (केवाईसी दस्तावेज देखें)
- पिछले तीन वित्तीय वर्षों के अनुसूचियों सहित लेखापरीक्षित/प्रमाणित खातों की प्रति
- पिछले तीन वर्षों के लिए आईटीआर फाइल की कॉपी
- व्यापार के स्थान की तस्वीरों के साथ बंधन बैंक के प्रारूप में बिजनेस नोट
- निवेश की फोटोकॉपी
- जीवन बीमा पॉलिसियों की फोटोकॉपी
- पिछले 6 महीनों की प्रविष्टियां दिखाने वाले सभी बैंक खातों की बैंक पासबुक कॉपी
- लिए गए अन्य ऋणों के मामले में (लाइव और क्लोज्ड)
- स्वीकृति पत्र की प्रति
- अपडेट किया गया पुनर्भुगतान ट्रैक
- बंद ऋण के मामले में कोई बकाया नहीं
- पिछले मासिक विवरण के साथ आपके क्रेडिट कार्ड की फोटोकॉपी
- यदि किराए पर है तो आपके व्यवसाय के स्थान का रेंट एग्रीमेंट
- आपकी व्यावसायिक इकाई के लिए दुकानें और प्रतिष्ठान लाइसेंस
- आपकी पेशेवर डिग्री/योग्यता प्रमाणपत्र की प्रति
- आपकी इकाई का पार्टनरशिप डीड/शेयरहोल्डिंग पैटर्न
- विजिटिंग कार्ड
- किराए के समझौते की प्रति यदि वर्तमान आवास किराए पर है.
निम्नलिखित अतिरिक्त कानूनी और तकनीकी दस्तावेज भी उपलब्ध कराने होंगे –
- प्राक्कलन एवं अभिन्यास योजना एवं निर्माण अनुमति सहित निर्माण हेतु स्वीकृत योजना
- बिक्री/निर्माण अनुबंध/सुविधा समझौते के लिए बिक्री विलेख/अनुबंध की प्रति
- पिछले मालिक (मालिकों) के स्वामित्व दस्तावेजों की प्रति
- राजस्व अभिलेखों में स्वामित्व का प्रमाण अर्थात। संपत्ति कार्ड, फॉर्म 7/1 2, फॉर्म 8-ए, फॉर्म 6 आदि.
- सहकारी समिति के मामले में, शेयर प्रमाण पत्र और आवंटन पत्र की प्रति
- संपत्ति की नवीनतम तस्वीरें
- मार्जिन मनी भुगतान प्राप्तियां
- संबंधित प्राधिकारी से एनए अनुमति
- संबंधित प्राधिकरण जैसे सोसायटी, विकास प्राधिकरण, आदि से गिरवी रखने के लिए एनओसी.
बंधन बैंक होम लोन के लिए आवेदन कैसे करे?
आप इस होम लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:
Bandhan Bank Home Loan Apply Online
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Bandhan Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.

- वेबसाइट के होम पेज पर Personal के आप्शन में होम लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने सभी होम लोन योजनायें आ जाएगी.
- आप जिस होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करे.
- अब Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा.
- इसमें में मांगी गई जानकारी आपको दर्ज करनी है और सबमिट पर क्लिक करना है.
- आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
- अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- इसके लिए आपको अपने नजदीकी Bandhan Bank की शाखा में जाना होगा.
- बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करे ओर अपने डॉक्यूमेंट उन्हें दे.
- बैंक अधिकारी आपको होम लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा और आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
- फिर आपको फॉर्म भरना होगा और उसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवा देना है.
- इस प्रकार से आपका आवेदन हो जायेगा.
Bandhan Bank Home Loan Calculator
होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको बंधन बैंक होम लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए. आप अपने लोन की EMI की गणना करके यह आसानी से पता कर सकते है की आपको लोन के भुगतान के समय कितने रूपये की क़िस्त देनी होगी. आप बंधन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Home Loan EMI Calculator की मदद से इसकी गणना कर सकते है. आप विभिन बैंक के होम लोन की EMI के बीच तुलना करके सबसे सस्ता होम लोन प्राप्त कर सकते है.
Bandhan Bank Home loan Fees & Charges
नॉन-रिफंडेबल लॉग इन फीस | 3500 + GST |
प्रोसेसिंग शुल्क | 0.25% से 1% तक + GST |
प्रशासनिक शुल्क | 0.25% से 2% तक + GST |
फिक्स्ड ROI ऋणों पर पूर्व भुगतान शुल्क | 4% + जीएसटी तक |
फ्लोटिंग ROI पर पूर्व भुगतान शुल्क ऋण | 2% + जीएसटी तक |
ROI रूपांतरण शुल्क | 0.50% से 1.25% तक |
चेक बाउंस शुल्क | 500 रूपये + GST |
अतिदेय ब्याज (ईएमआई का देर से भुगतान) | 24% प्रति वर्ष |
अकाउंट स्टेटमेंट | 100 रूपये |
आयकर प्रमाणपत्र | 30 रूपये + जीएसटी |
वित्तीय सत्यापन के लिए सीआईसी शुल्क उधारकर्ताओं का विवरण | 150 रूपये + GST |
पंजीकरण के लिए CERSAI शुल्क, संशोधन और प्रभार की रिहाई | 100 रूपये + GST |
मूल्यांकन रिपोर्ट शुल्क | 2500 रूपये |
तकनीकी निरीक्षण शुल्क | 1500 रूपये तक |
खोज रिपोर्ट और टीसीसी शुल्क | 2000 रूपये |
चुकौती मोड स्वैप शुल्क | 500 रूपये + GST |
संपत्ति दस्तावेजों की प्रति | 50 रूपये + GST |
कानूनी / विविध शुल्क | वास्तविक पर |
स्टाम्प शुल्क और वैधानिक शुल्क | राज्य के लागू कानूनों के अनुसार |
बंधन बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर
- Customer Care Helpline (Toll-free): 1800-258-8181
- Customer Care Number: 033-4409-9090
- Customer Care: customercare@bandhanbank.com
- Careers: recruitment@bandhanbank.com
- Media: corpcomm@bandhanbank.com
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी बंधन बैंक लोन जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है. अगर आपके मन में अभी भी सवाल है की Bandhan Bank Se Home Loan Kaise Le? तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.
उमीद करता हूँ दोस्तों की आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी informative लगी होगी. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे.
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:
बंधन बैंक में होम लोन की ब्याज दर क्या है?
ब्याज दर 9.15% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
बंधन बैंक से में कितना होम लोन प्राप्त कर सकता हूँ?
आप सम्पति की लागत का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है.