बैंक ऑफ महाराष्ट्र से होम लोन कैसे लें? | Bank of Maharashtra Home loan

Bank of Maharashtra Home loan in Hindi बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन: अगर आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र से होम लोन लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आप घर बनाने, घर खरीदने या घर के नवीनीकरण करने के लिए होम लोन ले सकते है. होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना जरुरी है की Home loan क्या होता है.

कोई भी व्यक्ति अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए होम लोन ले सकता है. Bank of Maharashtra ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन प्रदान कर रहा है.

इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन क्या है, इस लोन की ब्याज दर, आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट क्या है और किस प्रकार से हम इस होम लोन के लिए आवेदन सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

Bank of Maharashtra Home loan in Hindi

बैंक ऑफ महाराष्ट्र से सभी प्रकार के ग्राहक होम लोन ले सकते है. वर्तमान समय में बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.00% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. बैंक ग्राहक को ऋण देने से पहले उसका सिबिल स्कोर चेक करता है.

अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इस होम लोन की आकर्षक Home loan interest rate का लाभ ले सकते है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से BOM Home Loan apply कर सकते है. ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है.

आप जिस होम लोन का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है. अलग अलग होम लोन की पात्रता, विशेषताएं आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है. Maharashtra Bank Home loan आप 30 वर्ष तक की लोन अवधि (Loan tenure) के लिए ले सकते है.

महिला और रक्षा कर्मियों को ब्याज दर में 0.05% की छुट दी जाती है। कोई पूर्व भुगतान या आंशिक भुगतान शुल्क आपसे नहीं लिया जाता है।

HIGHLIGHTS:

लोनबैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन 2023
बैंकबैंक ऑफ महाराष्ट्र
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशी का 0.50% तक
ब्याज दर8.00% से शुरू
लोन अवधि30 वर्ष
ऑफिसियल वेबसाइटbankofmaharashtra.in

बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन की ब्याज दर

वर्तमान समय में इस लोन की ब्याज दर 8.00% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. अगर आप होम लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है और आपकी आय बहुत अधिक है तो आप बैंक की आकर्षक होम लोन ब्याज दर का लाभ ले सकते है. जब भी आप होम लोन के लिए आवेदन करे उससे पहले आपको होम लोन की ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है.

आप विभिन बैंको के होम लोन इंटरेस्ट रेट की तुलना बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन इंटरेस्ट रेट के साथ करके सबसे सस्ते लोन की तलाश कर सकते है. आपके लोन की ब्याज दर जितनी कम होगी आपकी EMI भी उतनी ही कम होगी जिसे आप आसानी से चूका सकते है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन योजनायें

बैंक कई प्रकार के होम लोन ग्राहकों को प्रदान करता है जो इस प्रकार है:

  • महा सुपर हाउसिंग लोन योजना (Maha Super Housing Loan Scheme)
  • महा कॉम्बो ऋण योजना (Maha Combo Loan Scheme)
  • होम लोन लेने वालों के लिए टॉप अप लोन (TopUp Loan for Home loan borrowers)

महा सुपर हाउसिंग लोन योजना:

आप अपने नए या मोजुदा घर या फ़्लैट का निर्माण करने के लिए, घर या फ़्लैट का विस्तार करने के लिए, घर या फ़्लैट खरीदने के लिए इस होम लोन का लाभ ले सकते है. इस होम लोन के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार से है:

लाभ और विशेषताएं:

  • आसानी से आप इस होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • कम EMI और उच्च ऋण राशी का लाभ.
  • इस बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन के लिए आपको कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं देना होता है.
  • कोई हिडन चार्ज नहीं.
  • कोई पूर्व-भुगतान शुल्क नहीं लिया जात है.
  • अधिकतम 30 वर्ष की लोन अवधि के लिए आप यह होम लोन ले सकते है.
  • सरल प्रोसेसिंग के साथ लोन का लाभ.
  • महिलाओ और रक्षा कर्मिओं को ब्याज दर में 0.05% की छुट का लाभ.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.67 लाख रूपये तक की सब्सिडी.
  • नियमित पुनर्भुगतान करने पर अंतिम 3 EMI की छुट का लाभ प्राप्त करे.

महा कॉम्बो ऋण योजना:

लाभ और विशेषताएं:

  • नया या पुराना घर का निर्माण करने या अपने घर का विस्तार करने के लिए आप यह होम लोन ले सकते है.
  • न्यूनतम ऋण की मात्रा 15 लाख रूपये है.
  • इस होम लोन के लिए मार्जिन इस प्रकार है:
  • 20 लाख तक लोन: 15%
  • 20 लाख से अधिक और 75 लाख रूपये तक: 20%
  • 75 लाख से अधिक: 25%
  • अधिकतम 30 वर्ष की लोन अवधि के लिए आप यह Maha Combo Loan ले सकते है.
  • प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 0.15% तक है.
  • महिलाओ को कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं देना होता है.
  • ऋण परिपक्वता के समय आवेदक की अधिकतम आयु 75 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

होम लोन लेने वालों के लिए टॉप अप लोन:

लाभ और विशेषताएं:

  • यह लोन योजना बैंक के मोजुदा ग्राहकों के लिए है.
  • आप अपने आवास से जुड़े सभी प्रकार के खर्चो के लिए यह लोन ले सकते है.
  • आप अपने घर के नवीनीकरण करने, मरमत करने के लिए लागता का पूरा 100% तक ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • कुल LTV (लोन टू वैल्यू) 75% से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • मोरेटोरियम अवधि – शून्य
  • मार्जिन – शून्य
  • लोन की अधिकतम अवधि 180 महीने है.
  • प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 0.50% तक है.

Maharashtra Bank Home loan के लिए पात्रता

केवल वे लोग ही इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है जो इसकी पात्रता को पूरा करते है. बैंक कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है. अलग अलग लोन के लिए पात्रता अलग अलग प्रकार से हो सकती है. होम लोन अप्लाई के लिए पात्रता इस प्रकार है:

महा सुपर हाउसिंग लोन योजना के लिए पात्रता:

  • कोई भी व्यक्ति इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
  • आप अधिकतम 30 वर्ष की लोन अवधि के लिए यह लोन ले सकते है.
  • ऋण परिपक्वता के समय आपकी अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए.

महा कॉम्बो ऋण योजना के लिए पात्रता:

  • वर्तमान संस्था में कम से कम 1 वर्ष की कनफर्म सेवा के साथ केन्द्रीय/ राज्य सरकार/ पीएसयू के कर्मचारी और प्रतिष्ठित कंपनियों के स्थायी वेतनभोगी कर्मचारी इस लोन के लिए पात्र है.
  • आवेदक की वार्षिक आय कम से कम 4 लाख रूपये होनी चाहिए.
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए.

होम लोन लेने वालों के लिए टॉप अप लोन के लिए पात्रता:

  • बैंक के मोजुदा होम लोन ग्राहकों के लिए यह होम लोन है.
  • इस लोन के लिए अधिकतम आयु के लिए कोई शर्त नहीं है लेकिन ऋण परिपक्वता के समय आपकी अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए.
  • अधिकतम 180 महीने के लिए आप यह होम लोन ले सकते है.

Bank of Maharashtra Home loan के लिए डॉक्यूमेंट

अगर आप होम लोन के लिए आवेदन करने जा रहे है तो आपके पास जरुरी सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए. आप अपने नजदीकी किसी बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में जाकर भी डॉक्यूमेंट के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है. आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट इस प्रकार है:

  • विधिवत पूर्ण और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र.
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो.
  • पहचान का प्रमाण (कोई एक) : वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वर्तमान नियोक्ता द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट आदि.
  • निवास का प्रमाण (कोई एक) : बिजली बिल, वोटर आईडी कार्ड, टेलीफोन बिल (लैंडलाइन), आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वर्तमान नियोक्ता द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट आदि.
  • निवल मालियत साक्ष्य /आय साक्ष्य (यदि लागू हो) के साथ गारंटीदाता फॉर्म.
  • केवाईसी दस्तावेजों के साथ गारंटीदाता का आयकर रिटर्न जैसा बिंदु 3 और 4 में उल्लिखित है.

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए के लिए डॉक्यूमेंट:

  • पिछले 3 महीनों की नवीनतम वेतन पर्ची की मूल/ प्रमाणित प्रति.
  • आयकर विभाग द्वारा विधिवत पावती दी गई पिछले 2 वर्षों के आयकर रिटर्न की प्रतियां / आयकर मूल्यांकन आदेश या नियोक्ता से पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16.
  • जहां भी संभव हो, मासिक किस्त के प्रेषण के लिए नियोक्ता से वचनबद्धता.
  • पिछले 6 महीनों का बैंक खाता (वेतनभोगी खाता) विवरण (अन्य बैंक के मामले में).

गैर-वेतनभोगी वर्ग / कारोबारी / व्यावसायिकों के लिए डॉक्यूमेंट:

  • आय, लाभ और हानि खाते, तुलन पत्र, लेखापरीक्षा रिपोर्ट आदि की गणना सहित नवीनतम 3 वर्ष के आयकर रिटर्न (व्यावसायिकों के मामले में 2 वर्ष).
  • शॉप एस्टैबलिशमेंट एक्ट
  • कर पंजीकरण प्रति
  • कंपनी पंजीकरण लाइसेंस
  • पिछले एक साल का बैंक स्टेटमेंट

अधिग्रहण (पुनर्वित्त) के मामले में:

  • हालिया तारीख के अनुसार ऋण बकाया विवरण.
  • पिछले 12 महीनों के लिए ऋण खाता विवरण.
  • बैंक से दस्तावेज़ पावती रसीद.

संपत्ति दस्तावेज:

  • आवासीय इकाई की खरीद के लिए किए गए भुगतान की रसीदें.
  • प्रस्तावित निर्माण/ खरीद के अनुमोदित ड्राइंग्स की प्रति.
  • फ्लैट/ घर के निर्माण के लिए सक्षम प्राधिकारी से अनुमति.
  • अर्बन लैंड सीलिंग एंड रेगुलेशन एक्ट 1976 के अंतर्गत सक्षम प्राधिकारी से अनुमति.
  • निर्माण की जाने वाली संपत्ति के लिए पंजीकृत वास्तुकार/ अभियंता से बिक्री समझौता/ बिक्री विलेख/ विस्तृत लागत अनुमान का अनुबंध.
  • बिल्डर/ को-ऑपरेटिव सोसाइटी/ विकास प्राधिकरणों/ अपार्टमेंट मालिकों के संघ आदि से आवंटन पत्र.
  • अन्य दस्तावेज निम्नलिखित के आधार पर:
    • बिल्डर से सीधे खरीदी जाने वाली संपत्ति (तैयार /निर्माणाधीन).
    • किसी पंजीकृत सहकारी हाउसिंग सोसाइटी से संबंधित संपत्ति.
    • पुनर्विक्रय में खरीद.
    • किसी भी विकास प्राधिकरण द्वारा प्रत्यक्ष बिक्री.
    • भूमि के अलग प्लाट पर मकान का निर्माण.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन अप्लाई कैसे करे?

आप आसानी से इस होम लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

Bank of Maharashtra Home loan के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
maharashtra bank home loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको loans के आप्शन में कई प्रकार के होम लोन योजनायें दिखाई देगी.
  • आप जिस होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते उस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन होगा.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और आगे की प्रक्रिया को जारी किया जायेगा.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक में शाखा में जाकर बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे और होम लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे.
  • उन्हें अपने सारे डॉक्यूमेंट दिखाएँ.
  • होम लोन आवेदन करने के लिए फॉर्म ले, फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करे, अपने डॉक्यूमेंट अटेच करे और उन्हें बैंक में जमा करवा दे.
  • बैंक के अधिकारी आपके फॉर्म का सत्यापन करेंगे.
  • अगर आप होम लोन के लिए पात्रता पाए जाते है तो आपका लोन अप्रूवल कर दिया जायेगा.
  • और ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

Bank of Maharashtra Home loan Status चेक कैसे करे?

होम लोन के लिए आवेदन करने के बाद आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपना होम लोन स्टेटस चेक कर सकते है. ऑफलाइन आप बैंक की शाखा में जाकर पता कर सकते है. ऑनलाइन चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

  • ऑनलाइन होम लोन स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर आने के बाद होम लोन के आप्शन पर आयें.
  • उसके बाद आपको Know Your Application Status के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज आपके सामने ओपन होगा.
  • इसमें आप अपना एप्लीकेशन नंबर, मोबाइल नंबर और मांगी गई जानकारी को दर्ज करके अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है.

Bank of Maharashtra Home loan की EMI की गणना

अगर आप होम लोन लेने की योजना बना रहे है तो आपको अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए. आप अपने लोन की EMI की गणना करके यह पता कर सकते है की आपको लोन के भुगतान के समय कितने रूपये की क़िस्त देनी होगी. आप बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Home loan EMI Calculator की मदद से आसानी से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है.

होम लोन की EMI ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि पर निर्भर करती है. आपके लोन की ब्याज दर जितनी कम होगी आपकी EMI भी उतनी ही कम होगी जिसे आप आसानी से चूका सकते है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन कस्टमर केयर नंबर

  • टोल फ्री नंबर: 1800-233-4526 / 1800-102-2636

निष्कर्ष

आपने इस आर्टिकल के माध्यम से Bank of Maharashtra Home loan के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है. अगर आप बैंक और महाराष्ट्र से होम लोन लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए जरुर मददगार साबित होगा. आप इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप फॉलो करके होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

अधिक जानकारी के लिए आप बैंक के लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है. उमीद करता हूँ दोस्तों की आपको यह आर्टिकल informative लगा होगा. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी informative लगी है तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे.

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में होम लोन की ब्याज दर क्या है?

ब्याज दर 8.00% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

BOM होम लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क क्या है?

बैंक कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है जिनमे प्रोसेसिंग शुल्क भिन्न हो सकता है. इस लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 0.50% तक है.

Leave a Comment