Canara Bank Home loan in Hindi: अगर आप Canara Bank से होम लोन लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में हम आपको Canara Bank के होम लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे.
अगर आप होम लोन के लिए आवेदन कर रहे है तो पहले यह जान लेना जरुरी है की Home loan क्या होता है. हर व्यक्ति क चाहे वो वेतनभोगी हो या स्व-नियोजित व्यक्ति वह होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
आप घर या फ़्लैट बनाने, खरीदने या अपने घर या फ़्लैट के नवीनीकरण करने के लिए Canara Bank होम लोन का लाभ ले सकते है.
इस आर्टिकल में हम आपको केनरा बैंक होम लोन के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे की होम लोन क्या है, इस लोन के लिए पात्रता, दस्तावेज क्या है और किस प्रकार से हम केनरा बैंक होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.
इस पोस्ट में क्या है:
Canara Bank Home loan in Hindi
केनरा बैंक आकर्षक ब्याज दरो पर ग्राहकों को होम लोन प्रदान कर रहा है. इस होम लोन के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.
होम लोन देने से पहले बैंक आपका CIBIL Score, क्रेडिट हिस्ट्री, आय आदि को चेक करता है. अगर आप केनरा बैंक होम लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप बैंक की आकर्षक Home loan interest rate का लाभ ले सकते है.
ग्राहकों की जरूरत को देखने हुए बैंक कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है, आप जिस Canara Bank Home loan Scheme का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है.
वर्तमान समय में केनरा बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.05% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. यह होम लोन आप 30 वर्ष की लम्बी अवधि के लिए ले सकते है.
घर के मरम्मत और नवीनीकरण के लिए आप 15 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है. प्रधानमंत्री आवास योजना जो की एक केनरा बैंक होम लोन सब्सिडी योजना है के तहत आप होम लोन पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है.
Canara Bank Home Loan Overview
लोन का नाम | केनरा बैंक होम लोन 2023 |
बैंक | केनरा बैंक |
ऋण की राशी | आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर |
ब्याज दर | 8.05% प्रतिवर्ष से शुरू |
ऑफिसियल वेबसाइट | canarabank.com |
Canara Bank Home Loan के प्रकार
केनरा बैंक कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है जो इस प्रकार है:
- गृह सुधार ऋण
- केनरा होम लोन प्लस
- कृषकों को आवास ऋण
- केनरा कुटीर – आवास ऋण योजना
- कॉरपोरेट्स को आवास ऋण
- केनरा बैंक हाउसिंग लोन
- आवास-सह-सौर ऋण
- केनरा होम लोन सुपर गेन (CASA)
- NRIs के लिए Canara bank home loan योजना
Canara Bank Home loan Interest Rate 2023
वर्तमान समय में केनरा बैंक होम लोन ब्याज दर 8.05% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. कोई भी व्यक्ति जो केनरा बैंक का मोजुदा ग्राहक है वह कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकता है. आप विभिन ऋणदाता के होम लोन की ब्याज दर के बीच तुलना करके सबसे अच्छे लोन की तलाश कर सकते है.
अगर आपके होम लोन की ब्याज दर कम है तो आपके लोन की EMI भी कम होगी जिसे आप आसानी से चूका सकते है.
केनरा बैंक होम लोन की विशेषताएं और लाभ
- आप अपने घर या फ़्लैट खरीदने, नवीनीकरण करने या घर बनाने के लिए लोन ले सकते है.
- तैयार मकान/फ्लैट की खरीद के लिए यह लोन ले सकते है.
- आप आसानी से अपने मकान/फ्लैट का निर्माण के लिए यह होम लोन ले सकते है.
- अगर आपके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है तो आप घर बनाने के उद्देश्य से जमीन खरीदने के लिए भी यह Canara Bank Home loan ले सकते है.
- अपने घर या फ़्लैट की मरमत या नवीनीकरण करने के लिए आप अधिकतम 15 लाख रु तक का Canara Home loan प्राप्त कर सकते है.
- दूसरा घर/फ्लैट प्राप्त करने के लिए जहां उधारकर्ता के पास पहले से ही ऋण के साथ या बिना मकान/फ्लैट है.
- केनरा बैंक होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से आप अपने होम लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है.
- केनरा बैंक होम लोन विवरण के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बैंक के टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.
Canara Bank Housing loan Eligibility
होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको सभी पात्रता को पूरा करना होगा. पात्रता इस प्रकार है:
- सभी प्रकार के वेतनभोगी और स्व नियोजित व्यक्ति इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
- वेतनभोगी व्यक्ति न्यूनतम 2 वर्ष से अपनी सेवा में होना चाहिए.
- व्यवसाय में लगे व्यक्ति/पेशेवर और स्व-व्यवसायी व्यक्ति कम से कम 3 वर्ष से व्यवसाय / पेशे में होने चाहिए.
- ऋण के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 60 वर्ष है.
- 60 वर्ष से अधिक की आयु के व्यक्ति भी कुछ शर्तो के साथ होम लोन का लाभ ले सकते है.
Canara Bank Home loan Documents required
आप केनरा बैंक की अपनी नजदीकी शाखा में जाकर भी दस्तावेज के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है. होम लोन अप्लाई के लिए डॉक्यूमेंट इस प्रकार है:
- आवेदक के पास 2 पासपोर्ट साइज़ की फोटो होनी चाहिए.
- विक्रय विलेख
- बिक्री के लिए समझौता
- बैंक पैनल चार्टर्ड इंजीनियर/वास्तुकार से विस्तृत लागत अनुमान/मूल्यांकन रिपोर्ट
- पिछले 13 वर्षों की कानूनी जांच रिपोर्ट, ईसी, संपत्ति कर भुगतान रसीद, खाता और बंधक के लिए अनुमति, जहां आवश्यक हो
- प्रस्तावित निर्माण/विस्तार/अतिरिक्त के लिए स्वीकृत योजना की प्रति
- को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी / अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन / हाउसिंग बोर्ड / सोसाइटी / एसोसिएशन / बिल्डर्स / हाउसिंग बोर्ड से एनओसी का आवंटन पत्र
- वेतनभोगी व्यक्तियों के मामले में: वेतन प्रमाण पत्र और फॉर्म नंबर 16
- वेतनभोगी व्यक्तियों के मामले में: वेतन प्रमाण पत्र और फॉर्म नंबर 16
- स्व-रोजगार के मामले में: व्यवसाय की प्रकृति, स्थापना का वर्ष, संगठन का प्रकार आदि पर एक संक्षिप्त नोट
- स्व-रोजगार के मामले में: पिछले तीन वर्षों का बैलेंस शीट और पी एंड एल खाता
- गैर-वेतनभोगी व्यक्तियों के मामले में: पिछले तीन मूल्यांकन वर्षों के लिए आईटी रिटर्न दाखिल.
केनरा बैंक होम लोन अप्लाई कैसे करे?
आप इस होम लोन का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की प्रोसेस को जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:
Canara Bank Home loan apply online
- होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.

- वेबसाइट पर आने के बाद आपको लोन के आप्शन में होम लोन के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने होम लोन से जुड़ी जानकारी आ जाएगी.
- आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
- फॉर्म भरें और सबमिट पर क्लिक करे.
- सबमिट करने के बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेगे और होम लोन की आगे की प्रक्रिया को जारी करेंगे.
केनरा होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा.
- बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे और होम लोन की पूरी जानकारी प्राप्त करे.
- बैंक कर्मचारी आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा और आपको होम लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेगा.
- आपको फॉर्म भरना है और डॉक्यूमेंट अटेच करने है और इसे बैंक में बैंक में जमा करवा देना है.
- इस प्रकार से आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.
Canara Bank Home loan Calculator 2023
अगर आपको नहीं पता है की होम लोन लेने के बाद आपको कितने रूपये की ईएमआई देनी होगी तो आपको अपने होम लोन की ईएमआई की गणना करनी चाहिए. केनरा बैंक होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर आपको होम लोन लेने में आपकी मदद करता है. आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और Home loan EMI Calculator ओपन करना है.
इसमें आपको ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि को सेलेक्ट करना है और आपके सामने आपके लोन की ईएमआई आ जाएगी. अगर आप होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपने लोन की ईएमआई की गणना नहीं करते है तो आपको आगे चलकर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
Canara Bank Housing loan Fees and Charges
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशी का 0.50%, न्यूनतम 1500 रु. अधिकतम 10,000 रु |
पूर्व भुगतान | शून्य |
Canara Bank Home loan Customer Care Number
- टोल फ्री नंबर: 1800 425 0018 / 1800 103 0018 / 1800 208 3333 / 1800 3011 3333
Conclusion
आज के इस आर्टिकल से आपने Canara Bank Home loan Details के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है. अगर आपको भी मकान बनाने के लिए पैसे चाहिए तो आप होम लोन के साथ जुड़ सकते है.
होम लोन के बारे में किसी भी जानकारी के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है या फिर अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर सम्पर्क कर सकते है.
FAQs
केनरा बैंक का होम लोन ब्याज दर क्या है?
ब्याज दर 8.05% प्रतिवर्ष से शुरू.
केनरा बैंक से होम लोन प्राप्त करने में कितना समय लगेगा?
3 से 7 कार्य दिवस.