एचडीएफसी बैंक होम : HDFC Home loan ब्याज दर

HDFC Home loan in Hindi एचडीएफसी होम लोन : इस आर्टिकल में हम आपको HDFC Bank के होम लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप घर बनाने की सोच रहे है या फिर न्यू घर खरीदने की सोच रहे है और आपके पास पैसो की कमी है तो आप HDFC Bank के होम लोन के साथ जुड़ सकते है.

कोई भी व्यक्ति घर बनाने, घर खरीदने या अपने घर के नवीनीकरण करने के लिए होम लोन ले सकता है. इस आर्टिकल में हम एचडीएफसी होम लोन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे की इस होम लोन की ब्याज दर क्या है, आवेदन करने के लिए पात्रता, HDFC होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

HDFC Home loan in Hindi

होम लोन एक Secured loan की श्रेणी में आता है यानि की यह लोन लेने के लिए आपको कोई ना कोई चीज संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) के रूप में गिरवी रखनी होती है. कोई भी व्यक्ति जो अपने घर के सपने को पूरा करना चाहता है वह इस लोन का लाभ ले सकता है.

अगर आप HDFC होम लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप बैंक की आकर्षक Home loan interest rate का लाभ ले सकते है.

वर्तमान समय में एचडीएफसी होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. आप अपने मोजुदा किसी अन्य होम लोन को एचडीएफसी बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है. होम लोन पर बैंक कई प्रकार के लोन जैसे की टॉप अप लोन, गृह सुधार ऋण और गृह विस्तार ऋण आदि ग्राहकों को प्रदान करता है.

ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार के HDFC Housing loan प्रदान करता है जिनके बारे में विस्तार से हम इस आर्टिकल में जानेगे.

HIGHLIGHTS:

लोन का नामएचडीएफसी होम लोन 2023
बैंकHDFC बैंक
ऋण राशीआवेदक की जरूरत के अनुसार
ब्याज दर8.50% प्रतिवर्ष
लोन अवधि30 वर्ष
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशि का 0.50% या 3,000 रु. जो भी अधिक हो, साथ ही लागू कर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.hdfcbank.com

HDFC Home loan interest rate 2023

वर्तमान समय में HDFC होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. होम लोन की ब्याज दर कई कारको पर निर्भर कर सकती है जैसे की आवेदक का सिबिल स्कोर, आयु, रोजगार की स्थिति, आय, रहने की जगह आदि. अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है और आप इस होम लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप कम ब्याज दर पर बैंक से होम लोन प्राप्त कर सकते है.

किसी भी होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उस लोन की ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है. आप विभिन होम लोन की ब्याज दर के बीच तुलना, एचडीएफसी बैंक होम लोन की ब्याज दर के साथ करके सबसे सस्ते लोन की तलाश कर सकते है.

एचडीएफसी होम लोन के प्रकार

ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है जिन्हें आप यहाँ पर देख सकते है:

  • होम लोन: घर खरीदने, घर के नवीनीकरण करने या घर बनाने के उद्देश्य से यह व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से लिया जाने वाला होम लोन है.
  • गृह सुधार लोन (Home Improvement Loans): अगर आपको अपने घर की मरमत करनी है या फिर घर का पुनर्गठन या नवीनीकरण करना है तो आप इस होम लोन के साथ कर सकते है. घर की मरमत से जुड़े कार्य जैसे की पेंटिंग, वॉटरप्रूफिंग और छत, प्लंबिंग, बिजली के काम, टाइलिंग और फर्श, ग्रिल, खिड़कियां, परिसर की दीवारों को ठीक करने आदि के लिए यह लोन लिया जा सकता है.
  • गृह विस्तार ऋण (Home Extension Loan): अगर आप अपने घर का विस्तार करना चाहते है तो यह होम लोन आपके लिए उपयुक्त है. घर में अतिरिक्त बेडरूम बनाने, एक गृह कार्यालय बनाने या स्वयं का पुस्तकालय कक्ष बनाने आदि के लिए आप यह HDFC Bank Home loan ले सकते है.
  • टॉप अप लोन (Top Up Loan): मोजुदा ग्राहक अपने मोजुदा होम लोन पर टॉप अप लोन का लाभ ले सकते है. टॉप अप लोन के तहत आप 50 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • बैलेंस ट्रांसफर (Balance Transfer): अगर आपने किसी अन्य बैंक से होम लोन ले रखा है और आप अपने होम लोन का वजन कम करने के लिए उसे HDFC बैंक में ट्रान्सफर करना चाहते है तो आप इस लोन के तहत कर सकते है. आप होम लोन बैलेंस ट्रांसफर (Home Loan Balance Transfer) करने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर सकते है.

एचडीएफसी बैंक होम लोन के लाभ और विशेषताएं

  • अगर आपको घर बनाने की जरूरत है या आप अपने घर का नवीनीकरण करना चाहते है तो आप HDFC होम लोन का लाभ ले सकते है.
  • अलग अलग लोगो की अलग अलग जरुरतो को देखते हुए बैंक ने कृषक, बागान, बागबानों, डेयरी किसान आदि के लिए अलग अलग लोन डिजाईन किये है.
  • अगर आप एक किसान है और आप किसी भी शहर या गावं में घर बनाने के लिए लोन ले रहे है तो आप बिना किसी आयकर रिटर्न दिए बिना HDFC Home loan ले सकते है.
  • आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एचडीएफसी बैंक होम लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है.
  • HDFC होम लोन के लिए आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन या अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.
  • बैंक आवेदक को उसकी क्रेडिट हिस्ट्री और आय के आधार पर ऋण राशी प्रदान करता है.
  • अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आप होम लोन पर बैंक से 50 लाख रुपए तक का टॉप अप लोन प्राप्त कर सकते है.
  • HDFC Bank Home loan की लोन अवधि (Loan tenure) अधिकतम 30 वर्ष तक है.

HDFC Home loan Eligibility

अगर आप एचडीएफसी होम लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो ही आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर HDFC Home loan Eligibility Calculator की मदद से अपने लोन की पात्रता की गणना कर सकते है. होम लोन के लिए पात्रता इस प्रकार है:

  • सभी प्रकार के वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी व्यक्ति इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 10,000 रूपये होनी चाहिए.
  • न्यूनतम व्यावसायिक आय 2 लाख रूपये प्रतिवर्ष होनी चाहिए.
  • आप अपने होम लोन में सह-आवेदक को जोड़कर अपनी पात्रता को बढ़ा सकते है.

HDFC Home loan Documents required

  • फोटो के साथ आवेदन पत्र
  • पहचान का प्रमाण
  • निवास प्रमाण
  • पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट
  • प्रोसेसिंग फीस चेक
  • आय दस्तावेज:
  • भूमि जोत को दर्शाने वाली कृषि भूमि के शीर्षक दस्तावेजों की प्रतियां.
  • खेती की जा रही फसलों को दर्शाने वाली कृषि भूमि के शीर्षक दस्तावेजों की प्रतियां.
  • लिए गए ऋण के पिछले 2 वर्षों का विवरण.
  • वेतनभोगी ग्राहक के लिए आय प्रमाण:
  • नवीनतम वेतन पर्ची
  • फॉर्म 16
  • व्यवसायी – पेशेवर के लिए आय प्रमाण:
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र और व्यवसाय का प्रमाण.
  • व्यवसाय प्रोफ़ाइल और पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न (स्वयं और व्यवसाय).
  • पिछले 3 वर्षों का लाभ / हानि और बैलेंस शीट.

एचडीएफसी होम लोन अप्लाई कैसे करे?

आप HDFC होम लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

HDFC Home loan Online Apply

HDFC Bank Home loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद होम लोन के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने होम लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
  • आवेदन करने के लिए Apply Online के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी आपको दर्ज करना है और सबमिट पर क्लिक करना है.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी HDFC Bank की शाखा में जाना होगा.
  • शाखा में जाकर बैंक के अधिकारी से सम्पर्क करे और होम लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे.
  • फिर बैंक के अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा और आपको एक फॉर्म देगा.
  • आपको फॉर्म भरना है और डॉक्यूमेंट जमा करने है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

HDFC Home loan Application Status चेक कैसे करे?

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है. आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन चेक कर सकते है. ऑनलाइन HDFC Home loan Status चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद Track Application Status के आप्शन पर जाना होगा.
  • अगले पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा.
  • यहाँ पर आप अपने मोबाइल नंबर या एप्लीकेशन नंबर की मदद से अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है.

HDFC Home loan EMI Calculator

होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको एचडीएफसी होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए. आप अपने होम लोन की EMI की गणना करके यह पता कर सकते है की आपको लोन के भुगतान के समय कितने रूपये की क़िस्त देनी होगी.

आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Home loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है.

होम लोन की EMI ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है. आप विभिन होम लोन की तुलना, HDFC होम लोन के साथ करके सबसे सस्ते लोन की तलाश कर सकते है.

बहुत से लोगो को सिर्फ 10 लाख रुपए तक का लोन चाहिए होता है वे इसकी मदद से 10 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर की गणना कर सकते है.

HDFC Housing loan Fees and Charges

प्रोसेसिंग फीसऋण राशि का 0.50% या 3,000 रु. जो भी अधिक हो, साथ ही लागू कर
दस्तावेजों की फोटो कॉपी500 रु. तक
डिस्बर्समेंट चेक रद्दीकरण प्रभार डिस्बर्समेंट के बाद500 रु. तक
Check Dishonour Charges300 रु.
पीडीसी स्वैप500 रु. तक
स्वीकृति से 6 माह बाद ऋण का पुनर्मूल्यांकन2,000 रु. तक और लागू टैक्स
दस्तावेजों की सूची500 रु. तक

HDFC Home loan Customer care

  • Customer Care Number : 1800 202 6161 / 1860 267 6161

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको HDFC Home loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जिसका सपना है की उसका खुद का घर हो, वह इस लोन का लाभ ले सकता है. अगर आपको इस होम लोन में आवेदन करने में कोई दिक्कत आती है तो आप एचडीएफसी होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

यदि आपका अभी भी सवाल है की HDFC Bank Se Home loan Kaise le तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है. उमीद करता हूँ दोस्तों की आपको यह आर्टिकल informative लगा होगा. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो प्लीज आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे.

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

एचडीएफसी का होम लोन इंटरेस्ट क्या है?

वर्तमान समय में इस लोन की ब्याज दर 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

Leave a Comment