HDFC Personal Loan : HDFC दे रहा है 50000 से 40 लाख तक का लोन सिर्फ 10 सेकंड में

एचडीएफसी पर्सनल लोन HDFC Personal Loan : इस आर्टिकल में हम आपको एचडीएफसी पर्सनल लोन (HDFC PL) के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. HDFC बैंक ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो पर लोन प्रदान करता है. पर्सनल लोन लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की Personal loan क्या होता है?

आप अपने किसी भी पर्सनल उद्देश्य की पूर्ति के लिए पर्सनल लोन ले सकते है. HDFC Bank Personal loan एक Unsecured loan की श्रेणी में आता है. यह लोन लेने के लिए आपको कोई संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) नहीं देनी होती है.

इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन (HDFC PL) क्या है, इस लोन की interest rate, eligibility क्या है और किस प्रकार से हम इस ऋण के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

HDFC Personal Loan in Hindi

जब हम अपने किसी भी पर्सनल काम जैसे की शादी ब्याह, मेडिकल एमरजेंसी, शिक्षा, यात्रा करने, घर के नवीनीकरण करने आदि के लिए लोन लेते है तो वह पर्सनल लोन होता है. अन्य बैंको और वित्तीय संस्थानों की तरह HDFC Bank ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो पर पर्सनल लोन प्रदान करता है.

पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आने से यह लोन लेने के लिए आपको कोई संपार्श्विक या सुरक्षा नहीं देनी होती है इसलिए यह लोन आपको आपके CIBIL Score के आधार पर दिया जाता है. आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा आप उतने ही अधिक आकर्षक Personal loan interest rate के साथ इस लोन का लाभ ले सकते है.

एचडीएफसी पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 10.50% से 24% प्रतिवर्ष है. अगर आप बैंक के pre-approved ग्राहक है तो आप सिर्फ 10 सेकंड में लोन प्राप्त कर सकते है. अन्य ग्राहक डॉक्यूमेंट और सत्यापन के आधार पर 4 कार्य दिवस के अंदर लोन प्राप्त कर सकते है.

एचडीएफसी बैंक में बैलेंस ट्रान्सफर करके आप अपने पर्सनल लोन की EMI को कम कर सकते है. एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के तहत आप 50,000 रूपये से 40 लाख रूपये तक का Instant Personal loan प्राप्त कर सकते है. अगर आपको HDFC Bank Se Personal loan Kaise Le के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते है.

यहाँ भी पढ़े – आईआईएफएल पर्सनल लोन 2023: IIFL Personal Loan, ऑनलाइन अप्लाई

HDFC Personal Loan Overview

लोन का नामएचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन 2023
ऋणदाताHDFC Bank
ब्याज दर10.50% से 24%
लोन अवधि12 से 60 महीने
ऋण राशी 50,000 से 40 लाख तक
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशि का 2.50% तक, वेतनभोगी ग्राहकों के लिए अधिकतम ₹ 25,000
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.hdfcbank.com

HDFC Personal Loan Interest Rate 2023

एचडीएफसी बैंक आकर्षक ब्याज दरो के साथ ग्राहकों को लोन प्रदान करता है. वर्तमान समय में एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.50% से 24% प्रतिवर्ष है. समय समय पर यह ब्याज दर बदल सकती है.

किसी भी ऋणदाता के पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उस लोन की interest rate के बारे में सही से जानकारी होनी चाहिये. आप विभिन ऋणदाता के पर्सनल लोन interest rate में तुलना करके सबसे सस्ते पर्सनल लोन की तलाश कर सकते है.

एचडीएफसी पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं

  • आप अपने किसी भी पर्सनल उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकते है.
  • अगर आप बैंक के Pre approved ग्राहक है तो आप सिर्फ 10 सेकंड में लोन प्राप्त कर सकते है.
  • अन्य ग्राहक 4 कार्य दिवस के अन्दर लोन प्राप्त कर सकते है.
  • आप HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
  • मामूली प्रीमियम के साथ आप 8 लाख रूपये तक व्यक्तिगत दुर्घटना कवर और 1 लाख रूपये तक का गंभीर बीमारी कवर का लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • HDFC Instant Online Personal loan के तहत आपको पर्सनल लोन सिक्योरिटी का लाभ मिलता है.
  • पर्सनल लोन सिक्योरिटी के तहत आपको 8 लाख तक का एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर और 1 लाख तक की दुर्घटना मृत्यु/स्थायी विकलांगता कवर का लाभ.
  • ग्राहकों को दी जाने वाली यह पोलिसी एचडीएफसी एर्गो जीआईसी लिमिटेड के द्वारा पेश की जाती है.
  • अगर आपके पास पहले से HDFC Bank Account है तो आप बैंक के आकर्षक ब्याज दरों, शुल्को और ऑफर का लाभ ले सकते है.
  • जो ग्राहक बैंक से पहली बार ऋण लेते है उनको बैंक विशेष लाभ प्रदान करता है.
  • आप अपने मोजुदा पर्सनल लोन को HDFC Bank में ट्रान्सफर करके अपने लोन की EMI को कम कर सकते है.
  • कभी भी किसी भी समय आप एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने ऋण की समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.
  • इस Instant Personal loan (HDFC PL) की लोन अवधि (Loan tenure) 12 से 60 महीने है.
  • अगर आप पहले से ही HDFC बैंक के ग्राहक है तो आप प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन का लाभ ले सकते है. इसके लिए आपको कोई अन्य दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है.

HDFC Personal Loan Eligibility

कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी पर्सनल खर्चे की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है. आप HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर HDFC PL Eligibility Calculator की मदद से अपनी पात्रता की गणना कर सकते है. इस लोन (HDFC PL) के लिए आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता है:

  • आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • केंद्रीय, राज्य और स्थानीय निकायों सहित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारी इस ऋण के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है.
  • आवेदक के पास वर्तमान नियोक्ता के साथ न्यूनतम 1 वर्ष के साथ कम से कम 2 वर्ष की नौकरी होनी चाहिए.
  • ग्राहक की मासिक आय न्यूनतम 25000 रूपये होनी चाहिए.

HDFC पर्सनल लोन की पात्रता कई कारको पर निर्भर करती है और इन कारको के आधार पर यह पात्रता भिन्न हो सकती है. पर्सनल लोन की पात्रता को प्रभावित करने वाले कारक इस प्रकार है:

  • सिबिल स्कोर
  • ग्राहक की आय
  • चुकोती इतिहास
  • क्रेडिट हिस्ट्री
  • संपत्ति का स्वामित्व
  • नियोक्ता
  • भौगोलिक स्थान

HDFC Personal Loan Documents Required

HDFC dap personal loan के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास सभी जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिये ताकि बैंक में डॉक्यूमेंट में जमा करते समय आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. इस पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए:

  • एड्रेस प्रूफ: वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार की कॉपी.
  • पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीनों की पासबुक).
  • पहचान प्रमाण: वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार की प्रति.
  • नवीनतम फॉर्म 16 के साथ दो नवीनतम वेतन पर्ची / वर्तमान दिनांकित वेतन प्रमाण पत्र.
  • नियोजित पेशेवर के लिए: अपनी अंतिम दो वेतन पर्ची जमा करना अनिवार्य है.
  • स्व-नियोजित के लिए: अपने व्यवसाय के लिए टैक्स रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट या लीज एग्रीमेंट देना अनिवार्य है.

एचडीएफसी पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करे?

अगर आप इस ऋण की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की प्रक्रिया निचे दी गई है:

HDFC Personal Loan Apply Online

  • पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
hdfc loan website
  • वेबसाइट पर आने के बाद लोन के आप्शन में पर्सनल लोन के आप्शन पर क्लिक करे.
  • HDFC पर्सनल लोन से जुडी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
  • यह जानकारी आपको सही सही पढ़ लेनी है.
  • आवेदन करने के लिए Apply online के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Self Employed / Professional और Salaried Employee का आप्शन दिखाई देगा.
catogery
  • इनमे से किसी एक आप्शन को सेलेक्ट करे जो आप है.
  • उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा.
  • और कुछ प्रोसेस आपको पूरी करनी होगी.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • फिर आपको एक फॉर्म भरना होगा.
  • फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवा देना है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

HDFC Bank Personal Loan Status Check कैसे करे?

अगर आपने इस पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है. आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर ऑफलाइन अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है. ऑनलाइन चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

  • सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद Loan Applications Status के आप्शन पर आये.
  • इस फॉर्म में आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, रेफरल नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
  • ये नंबर दर्ज करके आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है.

HDFC Personal Loan Statement चेक और डाउनलोड कैसे करे?

आप अपने लोन स्टेटमेंट के तहत अपने लोन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे की आपके शेष ऋण की राशी, लोन अवधि, क्रेडिट स्कोर आदि. आप HDFC बैंक के नेटबैंकिंग (HDFC Netbanking) में लॉग इन करके यह जानकारी ट्रैक कर सकते है. आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से यह लॉग इन करना होगा. इसके बाद आप अपने लोन का स्टेटमेंट डाउनलोड भी कर सकते है.

Personal loan Fees and Charges

प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशि का 2.50% तक, वेतनभोगी ग्राहकों के लिए अधिकतम ₹ 25,000
स्टाम्प शुल्क और अन्य वैधानिक शुल्कराज्य के लागू कानूनों के अनुसार
ओवरडुए EMI ब्याज2% प्रति माह EMI राशि सरप्लस पर
फ्लोटिंग रेट से फिक्स्ड रेट ब्याज़ दर में
बदलने पर शुल्क
लागू नहीं
स्टाम्प चार्जेज और अन्य वैधानिक
चार्जेज
राज्य के कानूनों के नियमो के अनुसार
प्रीपेमेंट फीस
(मूल बकाया पर)
13-24 महीने – लोन मूलधन का 4% बकाया
25-36 महीने – लोन मूलधन का 3% बकाया
36 महीने से अधिक – लोन बकाया का 2%
फ्लोटिंग रेटलागू नहीं
कानूनी / आकस्मिक शुल्कवास्तविक के अनुसार
चेक बाउंस शुल्क₹ 550/- प्रति चेक बाउंस + GST
अमोरटाइज़ेशन शेड्यूल शुल्क200 रुपए + GST
लोन रद्द कराने का शुल्कशुन्य 
चेक स्वैपिंग शुल्क500 रुपए + GST

HDFC Bank Personal loan EMI Calculator

इस पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने ऋण की EMI की गणना करनी चाहिए. EMI की गणना करके आप यह पता कर सकते है की आपको लोन के भुगतान के समय कितने रूपये चुकाने होंगे. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Personal loan EMI Calculator की मदद से अपने ऋण की EMI की गणना कर सकते है.

जैसे ही आप दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने EMI Calculator ओपन हो जायेगा. इसमें आपक ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि को सेलेक्ट करना है. किसी भी लोन की EMI ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि पर निर्भर करती है.

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

  • Toll Free Number : 1800 202 6161 / 1860 267 6161

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको HDFC Personal Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी पर्सनल खर्चे की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है. अधिक जानकारी के लिए आप एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.

यदि आपके मन में अभी भी सवाल है की HDFC Bank Se Loan Kaise Le तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है. आशा करता हूँ दोस्तों की आपको यह आर्टिकल informative लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन से जुड़े सवाल:

एचडीएफसी बैंक से में कितना पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता हूँ?

आप 40 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.

HDFC में पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

वर्तमान समय में यह ब्याज दर 10.50% से 24% है.

Leave a Comment