होम लोन इंटरेस्ट रेट 2023: Home Loan interest rates all banks

होम लोन इंटरेस्ट रेट ऑल बैंक Home loan Interest rates All Banks 2023 : इस आर्टिकल में हम आपको सभी बैंको और वित्तीय संस्थानों की होम लोन ब्याज दर के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. होम लोन लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की Home loan क्या होता है?

ऋणदाता लोन पर एक अतिरिक्त राशी ग्राहक से वसूलता है जिसे हम ब्याज दर कहते है. होम लोन की ब्याज दर अलग अलग बैंक और Non-Banking Financial Company (NBFC) की अलग अलग प्रकार से होती है. इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की होम लोन इंटरेस्ट रेट क्या है, किस प्रकार से हम सस्ता होम लोन प्राप्त कर सकते है आदि, इस लिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

होम लोन इंटरेस्ट रेट 2023

होम की ब्याज दर के बारे में जानने से पहले हमे यह पता होना चाहिये की होम लोन क्या है और कब लेना चाहिए. जब हम घर बनाने, घर खरीदने या घर के नवीनीकरण करने के लिए लोन लेते है तो वह होम लोन होता है. घर हमारा स्वर्ग का एक टुकड़ा होता है. प्रतेक व्यक्ति का यह सपना होता है की उसका खुद का घर हो लेकिन पैसो की कमी के कारण वह खुद का घर नहीं बना पाता है.

लेकिन होम लोन (Home loan) के साथ आप अपने घर के सपने को पूरा कर सकते है. Home loan देने से पहले ऋणदाता कई कारको को ध्यान में रखता है जैसे की आवेदक का क्रेडिट इतिहास, सिबिल स्कोर, आय, आयु, रहने की जगह, चुकोती की क्षमता आदि. अगर आपको केवल अपने घर का नवीनीकरण करना है तो आप इसे Personal loan के साथ भी पूरा कर सकते है लेकिन पर्सनल लोन की ब्याज दर होम लोन की तुलना में अधिक हो सकती है.

अगर आपका क्रेडिट इतिहास या सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है तो आप अधिक लोन राशी (loan amount) तक आकर्षक ब्याज दरो पर होम लोन प्राप्त कर सकते है. भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) जैसी योजना में होम लोन पर ब्याज सब्सिडी का लाभ दिया जाता है. होम लोन इंटरेस्ट रेट कैलकुलेटर की मदद से आप अपने लोन की ब्याज की गणना भी कर सकते है.

होम लोन की ब्याज दर के प्रकार

Home loan की ब्याज दर मुखतः दो प्रकार की होती है जिन्हें आप यहाँ देख सकते है:

  • निश्चित ब्याज दर (Fixed Interest Rate): इस ब्याज दर के तहत पूरी ऋण के अवधि के दोरान लोन की ब्याज दर स्थिर रहती है. मार्केट में हो रहे उतार चढ़ाव का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. अगर किसी भी समय ब्याज दर में कमी आती है तो भी यह ब्याज दर स्थिर रहेगी इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.
  • अस्थायी ब्याज दर (Floating Interest Rate): इस ब्याज दर के तहत ब्याज दर में समय समय पर बदलाव होता रहता है. अगर आप अस्थाई ब्याज दर पर लोन लेते है और किसी समय ब्याज दर कम होती है तो आपको इसक लाभ प्राप्त होगा. इसका नुकसान यह की अगर किसी समय ब्याज दर (interest rate) बढ़ जाती है तो आपको अधिक ब्याज देना पड़ सकता है.

होम लोन इंटरेस्ट रेट ऑल बैंक 2023

जैसा की हमने आपको बताया की अलग अलग बैंक और वित्तीय संस्थान में होम लोन की ब्याज दर (Home loan interest rate) अलग अलग प्रकार से होती है.

ऋणदाता का नामब्याज दर (प्रतिवर्ष से शुरू)
DBS Bank7.30%
IIFL 10.50%
SBI Bank8.90%
India Shelter 12.00%
Bajaj Finserv 7.20%
DHFL 8.75%
IDBI 6.95%
Shriram Finance 8.90%
Central Bank of India 6.85%
UCO Bank 6.90%
Hudco 9.45%
आईसीआईसीआई बैंक 8.10%
Yes Bank 8.95%
Aditya Birla 8.00%
Kotak Mahindra Bank 6.50%
Karnataka Bank7.50%
HSBC 6.64%
Indiabulls 8.65%
एचडीएफसी 7.55%
Sundaram Finance 6.95%
United Bank of India8.00%
Karur Vysya Bank 7.20%
Union Bank of India 6.80%
RBL Bank 9.50%
Tata Capital 6.90%
Federal Bank 7.65%
आईडीएफसी 7.95%
Dhanlaxmi Bank7.85%
Bank of Baroda 7.45%
Standard Chartered Bank 7.99%
Citibank 7.40%
Aavas Financiers 8.00%
Saraswat Bank 6.70%
Reliance 9.75%
Indian Overseas Bank 7.05%
Axis Bank 7.60%
Bank of India 7.40%
इंडसइंड बैंक 8.00%
GIC 7.45%
Canara Bank 6.90%
Jammu and Kashmir Bank7.20%
Bank of Maharashtra 6.90%
पंजाब नेशनल बैंक 7.50%
Bandhan Bank 6.4%
South Indian Bank7.85%
Punjab and Sind Bank 6.85%
LIC 8.00%

होम लोन लेने से पहले ध्यान देने योग्य बातें

  • लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की आपको कितनी राशी की जरूरत है.
  • अगर आप जरूरत से ज्यादा राशी के लिए अप्लाई कर देते है तो लोन के भुगतान के समय आपको परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है.
  • Home loan के लिए अप्लाई करने से पहले अपने लोन की EMI की गणना जरुरी करे जिससे आपको यह पता लग जायेगा की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये चुकाने होंगे.
  • अपना क्रेडिट स्कोर हमेशा बहुत अच्छा रखें.
  • अगर आपका CIBIL Score बहुत अच्छा है तो बैंक आकर्षक ब्याज दर पर आपको अधिक लोन अमाउंट (Loan amount) तक ऋण दे सकता है.
  • आमतौर पर 750 या इससे अधिक का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है.
  • समय समय पर बैंक और वित्तीय संस्थान के होम लोन ऑफर देखते रहें.
  • आप अपने मोजुदा होम लोन को न्यू होम लोन में ट्रान्सफर करके अपनी EMI को कम कर सकते है.
  • अपने लोन में सह आवेदक को जोड़कर आप अपने ऋण की पात्रता को बढ़ा सकते है.

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको होम लोन इंटरेस्ट रेट 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. आप किसी भी ऋणदाता से होम लोन के लिए अप्लाई कर रहे हो उससे पहले आपको लोन की ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होनी चाहिये. आपको एक से अधिक ऋणदाता के ब्याज दर में तुलना करनी चाहिए जो कम ब्याज दर पर Home loan दे रहा है उसके लिए अप्लाई करना चाहिए.

आशा करता हूँ दोस्तों आपको यह Home loan Interest rates All Banks 2023 का आर्टिकल informative लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. किसी भी प्रकार के सवाल के लिए निःसंकोच हमे कमेंट करें.

होम लोन इंटरेस्ट रेट 2023 से जुड़े सवाल:

होम लोन क्या होता है?

घर बनाने, खरीदने या घर के नवीनीकरण करने के लिए जब हम लोन लेते है तो वह होम लोन होता है.

हाउसिंग लोन के लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है?

आप विभिन होम लोन की ब्याज दर में तुलना करके सबसे अच्छे होम लोन की तलाश कर सकते है.

होम लोन में कितने परसेंट ब्याज लगता है?

 होम लोन की ब्याज दर अलग अलग बैंक में अलग अलग प्रकार से है. अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

Leave a Comment