IDFC Home loan in Hindi आईडीएफसी होम लोन ब्याज दर: इस आर्टिकल में हम आपको IDFC Bank के होम लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए होम लोन लेने की सोच रहे है तो आप IDFC Bank के होम लोन के साथ जुड़ सकते है.
होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना जरुरी है Home loan क्या होता है? कोई भी व्यक्ति जब घर बनाने, घर खरीदने या घर के नवीनीकरण करने के लिए लोन लेता है तो वह होम लोन होता है.
इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की आईडीएफसी होम लोन क्या है, इस लोन की ब्याज दर, दस्तावेज क्या है और किस प्रकार से हम इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.
इस पोस्ट में क्या है:
IDFC Home loan in Hindi
होम लोन एक Secured loan की श्रेणी में आता है यानि की यह लोन लेने के लिए आपको संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) बैंक को देनी होती है. IDFC Bank Home Loan के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.
होम लोन देने से पहले बैंक ग्राहक का CIBIL Score चेक करता है इसलिए लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरुरी है. अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है और आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आप बैंक की आकर्षक Home loan interest rate का लाभ ले सकते है.
आईडीएफसी होम लोन के तहत आप 5 करोड़ रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है. इस लोन की लोन अवधि (Loan tenure) 30 वर्ष तक है. होम लोन पर बैलेंस ट्रांसफर के समान दर पर 100% तक टॉप-अप लोन का लाभ आप प्राप्त कर सकते है.
HIGHLIGHTS:
ऋण | आईडीएफसी बैंक होम लोन 2023 |
ऋणदाता | आईडीएफसी बैंक |
ब्याज दर | 8.45% प्रतिवर्ष से शुरू |
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशी का 1% तक |
लोन अवधि | 30 वर्ष तक |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.idfcfirstbank.com |
IDFC Home loan Interest rate 2023
वर्तमान समय में आईडीएफसी होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.45% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसकी ब्याज दर के बारे में जानकारी होना जरुरी है. आप विभिन होम लोन की ब्याज दर में तुलना करके अपने लिए सबसे अच्छे लोन की तलाश कर सकते है. आप निचे तालिका में ब्याज दर को विस्तार से देख सकते है:
वेतनभोगी के लिए:
उत्पाद | ब्याज दर |
---|---|
होम लोन | 8.45% onwards |
होम लोन बैलेंस ट्रांसफर | 8.45% onwards |
होम लोन टॉप अप | बीटी ऋण राशि के 100% की अधिकतम कैपिंग के अधीन बीटी के समान आरओआई पर टॉप अप |
स्वनियोजित के लिए:
उत्पाद | ब्याज दर |
---|---|
होम लोन | 8.90% onwards |
होम लोन बैलेंस ट्रांसफर | 8.90% onwards |
होम लोन टॉप अप | बीटी ऋण राशि के 100% की अधिकतम कैपिंग के अधीन बीटी के समान आरओआई पर टॉप अप |
आईडीएफसी होम लोन के लाभ और विशेषताएं
- आप अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए IDFC Bank से 5 करोड़ रूपये तक का होम लोन ले सकते है.
- न्यूनतम आप 1 लाख रूपये का होम लोन प्राप्त कर सकते है.
- यह लोन आप 30 वर्ष की लोन अवधि के लिए ले सकते है.
- आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
- एक बार आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन अपना IDFC Home loan Status चेक कर सकते है.
- अगर आपके पास कोई मोजुदा होम लोन है तो आप उसे आसानी से इस होम लोन में ट्रान्सफर कर सकते है.
- आकर्षक ब्याज दरो के साथ होम लोन का लाभ प्राप्त करे.
- आप होम लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है.
- होम लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आईडीएफसी होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते है.
- इस होम लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 1% तक है.
IDFC Home loan Eligibility
होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता स्व-नियोजित व्यक्ति और वेतनभोगी व्यक्ति के लिए अलग अलग प्रकार से है. पात्रता को आप यहाँ पर देख सकते है:
स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए:
- आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 23 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- व्यापार निरंतरता के न्यूनतम 4 वर्ष होने चाहिए.
- आपकी आय कम से कम 1.5 लाख रूपये वार्षिक होनी चाहिए.
- कार्यकाल अवधि 12 महीने – 300 महीने.
वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए:
- आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए.
- आपकी आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव आपको होना चाहिए.
- आपकी आय कम से कम 1 लाख रूपये सालाना होनी चाहिए.
- कार्यकाल अवधि 12 महीने – 360 महीने
IDFC Bank Home loan Documents required
होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास जरुरी सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए. आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर भी डॉक्यूमेंट के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है. होम लोन अप्लाई के लिए डॉक्यूमेंट निम्न प्रकार है:
- वैध पहचान प्रमाण
- वैध पता प्रमाण
- व्यापार प्रमाण
- वैध आय प्रमाण:
- वेतनभोगी: पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप/नवीनतम आईटीआर या फॉर्म 16/पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट.
- स्व-व्यवसायी: नवीनतम आईटीआर/बैलेंस शीट या पी एंड एल स्टेटमेंट/जीएसटी रिटर्न/पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट या सीसी स्टेटमेंट आदि.
- संपत्ति प्रमाण:
- ड्राफ्ट बिक्री विलेख और श्रृंखला शीर्षक दस्तावेजों की फोटोकॉपी (यदि कोई हो)
- आवंटन/कब्जा पत्र
- कानूनी रिपोर्ट के अनुसार सोसायटी और अन्य दस्तावेजों से अनापत्ति प्रमाण पत्र
आईडीएफसी होम लोन अप्लाई कैसे करे?
आप इस होम लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करे:
IDFC Home loan apply online
- होम लोन ऑनलाइन अप्लाई के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Loans के आप्शन में होम लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- अगले पेज पर आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है.
- आपके सामने फॉर्म ओपन होगा इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
- इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी करेगा.
ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- ऑफलाइन अप्लाई के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी IDFC Bank की शाखा में जाना होगा.
- बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको होम लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
- फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
- आपको एक फॉर्म भरना होगा और बैंक में डॉक्यूमेंट जमा करने है.
- अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो आपको ऋण राशी दे दी जाएगी.
IDFC Home loan Status चेक कैसे करे?
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपना IDFC First Bank Home loan का स्टेटस चेक कर सकते है. ऑफलाइन चेक करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा. ऑनलाइन चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:
- सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको Track Loan Application Status के आप्शन पर जाना होगा.
- अगले पेज पर आने के बाद आपको होम लोन सेलेक्ट करना है और अपने मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
- मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपके सामने आपके होम लोन की स्थिति आ जाएगी.
IDFC First Bank Home loan Charges
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशि का 1% तक |
ईएमआई बाउंस शुल्क | 400 रु. |
चुकौती लिखत स्वैप शुल्क | 500 रु. |
दस्तावेजों की प्रतियां शुल्क | 500 रु. |
दस्तावेजों की डुप्लिकेट सूची | 500 रु. |
डुप्लीकेट अनापत्ति प्रमाण पत्र/अदेय प्रमाण पत्र | 500 रु. |
अन्य वैधानिक / बंधक निर्माण शुल्क जैसे स्टाम्प शुल्क, एमओडी, एमओई आदि | On actuals |
एमसीएलआर से ईबीआर प्रकार | बकाया मूलधन का 0.5% |
ऋण पुन: निर्धारण शुल्क | 300 रु. |
भौतिक चुकौती अनुसूची | 500 रु. |
खाते का भौतिक विवरण | 500 रु. |
दस्तावेज़ पुनर्प्राप्ति शुल्क | 500 रु. |
ईएमआई पिक-अप/कलेक्शन शुल्क | 350 रु. |
कैंसिलेशन और रीबुकिंग शुल्क | ऋण राशि का 1% |
देर से भुगतान/दंड शुल्क/डिफ़ॉल्ट ब्याज | बकाया ईएमआई का 2% |
IDFC Home loan Customer Care
- Toll Free Number : 1860 500 9900
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने IDFC First Bank Home loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है. कोई भी व्यक्ति जो IDFC Bank से होम लोन लेना चाहता है वह इस आर्टिकल को पढ़कर होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
आप आईडीएफसी होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके होम लोन के बारे में अन्य जानकारी ले सकते है.
आईडीएफसी होम लोन से जुड़े सवाल:
आईडीएफसी बैंक से में कितना होम लोन ले सकता हूँ?
आप 1 लाख रूपये से 5 करोड़ रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है.
आईडीएफसी होम लोन की ब्याज दर क्या है?
वर्तमान समय में इस लोन की ब्याज दर 8.45% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
इस होम लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क क्या है?
ऋण राशी का 1% तक.