IndusInd Bank Home loan: अगर आप IndusInd Bank से होम लोन लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में हम आपको IndusInd Bank Home loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे. होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना जरुरी है की Home loan क्या होता है?
घर बनाने, घर खरीदने या घर के नवीनीकरण करने के लिए जब हम लोन लेते है तो वह होम लोन होता है. IndusInd Bank ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करता है.
इस आर्टिकल में हम इस होम लोन से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे की इंडसइंड बैंक होम लोन क्या है, इंडसइंड बैंक होम लोन की ब्याज दरें क्या है, किस प्रकार से हम इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.
इस पोस्ट में क्या है:
IndusInd Bank Home loan in Hindi
होम लोन एक Secured loan की श्रेणी में आता है यानि की यह लोन लेने के लिए आपको संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) देनी होती है. IndusInd Home loan के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.
लोन देने से पहले बैंक ग्राहक का CIBIL Score चेक करता है इसलिए आपको अपने क्रेडिट स्कोर पर ध्यान देना चाहिए. अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है और आप IndusInd Bank Home loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप बैंक की आकर्षक Home loan interest rate का लाभ ले सकते है.
इंडसइंड बैंक होम लोन आप 30 वर्ष की लोन अवधि (Loan tenure) के लिए ले सकते है. वर्तमान समय में इंडसइंड बैंक होम लोन की ब्याज दरें 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
IndusInd Bank Home loan Overview
लोन का नाम | इंडसइंड बैंक होम लोन 2023 |
बैंक | इंडसइंड बैंक |
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशी का 2% तक (न्यूनतम 5000 रु.) |
लोन अवधि | 30 वर्ष |
ब्याज दर | 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.indusind.com |
IndusInd Bank Home loan Interest rate 2023
वर्तमान समय में इंडसइंड बैंक होम लोन की ब्याज दर 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. लोन की ब्याज दर ग्राहक के सिबिल स्कोर, आय, रोजगार की स्थिति आदि के आधार पर भिन्न हो सकती है. किसी भी होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसकी ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है.
आप विभिन होम लोन की ब्याज दर के बीच तुलना करके सबसे सस्ते लोन की तलाश कर सकते है. अगर आपके लोन की ब्याज दर अधिक है तो आपकी EMI भी अधिक होगी.
इंडसइंड बैंक होम लोन के लाभ और विशेषताएं
- कोई भी व्यक्ति नया घर खरीदने, घर के नवीनीकरण करने, घर में सुधार करने आदि के लिए आप होम लोन ले सकते है.
- IndusInd Bank Home loan के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 2% तक है.
- लोन की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है.
- कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं.
- न्यूनतम और सरलीकृत डॉक्यूमेंट के साथ लोन का लाभ प्राप्त करे.
- आकर्षक होम लोन ब्याज दरे.
- डोरस्टेप सेवा का लाभ.
- बैलेंस ट्रान्सफर सुविधा.
- 30 साल की लम्बी अवधि के लिए आप होम लोन प्राप्त कर सकते है.
IndusInd Bank Home loan Eligibility
IndusInd Bank Home loan के लिए आप तभी आवेदन कर सकते है जब आप इसकी सभी पात्रता को पूरा करते है. वेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यक्ति दोनों के लिए पात्रता अलग अलग प्रकार से हो सकती है. पात्रता यहाँ पर दी गई है:
- कोई भी वेतनभोगी या स्व-नियोजित व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
- ऋण परिपक्वता पर अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक की न्यूनतम शुद्ध मासिक आय 25,000 रुपये होनी चाहिए.
- रोजगार में न्यूनतम 2 वर्ष और वर्तमान संगठन में न्यूनतम 1 वर्ष पूरा करना चाहिए.
- आवेदक वर्तमान निवास पर कम से कम 1 वर्ष से रह रहा हो.
Indusind Bank Home loan Documents required
होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास जरुरी सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए. आप बैंक में जाकर भी डॉक्यूमेंट के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है. होम लोन अप्लाई के लिए डॉक्यूमेंट इस प्रकार है:
- फोटो के साथ आवेदन पत्र
- पहचान का सबूत (कोई एक): ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट आदि.
- केवाईसी: वैध पहचान/निवास/हस्ताक्षर प्रमाण
- आय प्रमाण: पिछले 3 वर्षों के लिए फॉर्म 16 / आईटीआर, नवीनतम 3 महीने की वेतन पर्ची.
इंडसइंड बैंक होम लोन अप्लाई कैसे करे?
आप इस लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:
Indusind Bank Home loan Apply online
- सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

- वेबसाइट के होम पेज पर Products > Loans के आप्शन में होम लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- अगले पेज पर होम लोन से जुडी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
- आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
- अगले पेज पर आपके सामने फॉर्म ओपन होगा.
- इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
- इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और होम लोन की प्रक्रिया को आगे जारी करेगा.
- अगर आप इस होम लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपको ऋण राशी दे दी जाएगी.
इंडसइंड होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको इंडसइंड बैंक की शाखा में जाना होगा.
- बैंक में जाकर बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा और होम लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी.
- फिर आपको अपने जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे और होम लोन का फॉर्म भरना होगा.
- अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो आपके बैंक खाते में ऋण की राशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
Indusind Bank Home loan Status चेक कैसे करे?
अगर आपने IndusInd Bank Home loan के लिए आवेदन कर दिया है तो आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है. आप कई माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है. आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर यह पता कर सकते है की आपके लोन की स्थिति क्या है. इसके अलावा आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपना होम लोन स्टेटस चेक कर सकते है.
Indusind Bank Home loan Calculator
होम लोन अप्लाई करने से पहले आपको लोन की EMI की गणना करना जरुरी है ताकि आप सही से लोन लेने का प्लान बना सके और आपको यह पता चल सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की EMI चुकानी होगी. आप अपनी आय के आधार पर यह चेक कर सकते है आप समय पर यह EMI चूका सकते है या फिर नहीं.
आप इंडसइंड बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Home loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है. होम लोन कैलकुलेटर में आपको ऋण राशी, ब्याज दर और लोन अवधि को दर्ज करना होता है और आपके लोन की EMI आपके सामने आ जाएगी.
इंडसइंड बैंक लोन कस्टमर केयर नंबर
- कस्टमर केयर नंबर : 1860 500 5004 / 022 44066666
Conclusion
दोस्तों इस लेख में आपने IndusInd Bank Home loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है. अगर आप इंडसइंड बैंक से होम लोन लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
अगर आपको इंडसइंड बैंक होम लोन में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करेक जानकारी ले सकते है.
FAQs
इंडसइंड होम लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क क्या है?
ऋण राशी का 2% तक.
इंडसइंड बैंक में होम लोन की ब्याज दर क्या है?
वर्तमान समय में इस होम लोन की ब्याज दर 8.50% से शुरू होती है.