एलआईसी होम लोन कैसे लें?: LIC Home Loan

LIC Home Loan in Hindi LIC होम लोन के नियम 2023: अगर आप LIC Housing Finance Limited (LIC HFL) से होम लोन लेने की सोच रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए है. LIC HFL ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन देने की सुविधा प्रदान करता है. होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना जरुरी है की Home loan क्या होता है?

आप घर बनाने, घर खरीदने या अपने घर के नवीनीकरण करने के लिए होम लोन ले सकते है. होम लोन एक Secured loan की श्रेणी में आता है यानि की यह लोन लेने के लिए आपको संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) देनी होती है. इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की एलआईसी होम लोन क्या है, इस लोन की interest rate, eligibility, documents क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

LIC Home Loan in Hindi

LIC-HFL सभी प्रकार के ग्राहकों जैसे की वेतनभोगी, स्व-नियोजित, पेशेवर, एनआरआई आदि को होम लोन प्रदान करता है. होम लोन देने से पहले ऋणदाता ग्राहक का CIBIL Score चेक करता है. अगर आपकी आय बहुत अधिक है और आपका क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी है तो आप LICHFL की आकर्षक Home loan interest rate का लाभ ले सकते है. एलआईसी होम लोन के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.

LICHFL (LIC Housing Finance Limited) ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है. आप जिस लोन के लिए पात्रता रखते है उसके लिए आवेदन कर सकते है. ग्राहकों की सुविधा के लिए LIC न्यूनतम ब्याज दरों पर LIC Home Loan प्रदान करता है. वर्तमान समय में एलआईसी होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.45% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

अगर आपको सिर्फ अपने घर का नवीनीकरण करना है तो आप उसे Personal loan के साथ भी पूरा कर सकते है लेकिन पर्सनल लोन की ब्याज दर होम लोन इंटरेस्ट रेट की तुलना में अधिक हो सकती है. LIC Housing Loan आप 30 वर्ष की लोन अवधि (Loan tenure) के लिए ले सकते है. होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप LIC होम लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है जो आपको ऋण लेने में मदद करेगा.

LIC Home loan Highlight

लोन का नामएलआईसी होम लोन 2023
ऋणदाताLIC HFL
ब्याज दर8.45% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि30 वर्ष तक
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशि का 0.30%,
ऑफिसियल वेबसाइटwww.lichousing.com

LIC Home loan Interest rate 2023

वर्तमान समय में LIC होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.45% प्रतिवर्ष से शुरू होता है. होम लोन की ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर पर काफी निर्भर करती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो आप कम ब्याज दर पर होम लोन प्राप्त कर सकते है. आमतौर पर 750 या इससे अधिक एक स्कोर को अच्छा स्कोर माना जाता है.

होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसकी ब्याज दर के बारे में जानकारी होना जरुरी है. आप विभिन होम लोन की ब्याज दर की तुलना, LIC होम लोन इंटरेस्ट रेट के साथ करके सबसे सस्ते होम लोन की तलाश कर सकते है.

एलआईसी होम लोन के प्रकार

LICHFL ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है. अलग अलग होम लोन योजना के लिए पात्रता, लाभ आदि अलग अलग हो सकते है. आप जिस LIC Home Loan का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है. यहाँ पर सभी LIC होम लोन योजनाओ की जानकारी दी गई है:

  • गृह सुविधा होम लोन (Griha Suvidha Home Loan)
  • पेंशनभोगियों के लिए होम लोन (Home Loan For Pensioners)
  • गृह नवीनीकरण ऋण (Home Renovation Loan)
  • होम लोन टॉप अप (Home Loan Top Up)
  • गृह विस्तार ऋण (Home Extension Loan)
  • प्लॉट लोन (Plot Loan)
  • गृह निर्माण ऋण (Home Construction Loan)
  • आवास ऋण एनआरआई (Housing Loan NRI)
  • होम लोन बैलेंस ट्रांसफर (Home Loan Balance Transfer)
  • एडवांटेज प्लस (Advantage Plus)

LIC होम लोन के लाभ और विशेषताएं

  • आप नया घर खरीदने, घर बनाने या घर के नवीनीकरण करने के लिए यह होम लोन ले सकते है.
  • LIC कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है जिसमे ऋण की राशी , पात्रता अलग अलग प्रकार से है.
  • होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको एलआईसी होम लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की गणना करनी चाहिए ताकि लोन में आपको आसानी रहे.
  • LIC होम लोन के तहत आप संपत्ति मूल्य का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • न्यूनतम आप 1 लाख रूपये का ऋण ले सकते है.
  • ऑनलाइन होम लोन स्वीकृति सुविधा का लाभ प्राप्त करे.
  • त्वरित स्वीकृति और कम ईएमआई और कम डॉक्यूमेंट के साथ लोन का लाभ.
  • LIC Home Loan आप 30 वर्ष की लोन अवधि तक के लिए ले सकते है.
  • इस होम लोन के लिए आपको कोई कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं देना होता है.
  • होम लोन टॉप अप की सुविधा.
  • आपको अन्य होम लोन से इस लोन में होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा का लाभ मिलता है.
  • अगर आप एक महिला तो आपको बता दे महिलाओं के लिए होम लोन LIC देता है, कोई भी व्यक्ति चाहे महिला हो या पुरुष हो वह होम लोन के लिए अप्लाई कर सकता है.

LIC Home loan Eligibility

होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको सभी एलआईसी होम लोन के नियम और शर्तों को पूरा करना होगा. आप LICHFL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Eligibility Calculator की मदद से अपनी पात्रता की गणना भी कर सकते है. पात्रता यहाँ पर दी गई है:

  • सभी प्रकार के वेतनभोगी, स्व-नियोजित, पेशेवर, एनआरआई इस होम लोन के लिए पात्र है.
  • आवेदक की मासिक आय कम से कम 30,000 रूपये होनी चाहिए.
  • अधिकतम आयु: वेतन भोगी व्यक्ति के लिए – 50 वर्ष और स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए 75 वर्ष है.
  • 2 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.
  • आपका सिबिल स्कोर कम से कम 600 होना चाहिए.

LIC Home loan Documents required

होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास जरुरी सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए. LIC होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूचि यहाँ पर दी गई है:

केवाईसी दस्तावेज:

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • एनआरआई के लिए पासपोर्ट जरूरी है
  • निवास का प्रमाण

आय दस्तावेज:

  • वेतनभोगियों के लिए वेतन पर्ची और फॉर्म नंबर 16
  • पिछले 6 से 12 महीनों के बैंक स्टेटमेंट
  • स्व-नियोजित या पेशेवरों के लिए वित्तीय के साथ पिछले 3 वर्षों के आयकर रिटर्न

संपत्ति दस्तावेज:

  • संपत्ति के स्वामित्व का प्रमाण
  • फ्लैटों के मामले में, बिल्डर/सोसाइटी का आवंटन पत्र
  • अप टू डेट टैक्स पेड रसीद

एलआईसी होम लोन अप्लाई कैसे करे?

आप इस लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

LIC Home loan apply online

LIC Home Loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर होम लोन के आप्शन में आपको सभी प्रकार के होम लोन दिखाई देंगे.
  • आप जिस होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करे.
  • अब आपको Apply For Home loan के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आवेदन करने के लिए Click To apply के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने होम लोन का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • इसके बाद LIC के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

LIC होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी LIC की शाखा में जाना होगा.
  • शाखा में अधिकारी से सम्पर्क करे जो आपको होम लोन के बारे में जानकारी देंगे और आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेंगे.
  • फिर आपको फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे.
  • अगर आपका ऋण अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

LIC Home loan Application Status चेक कैसे करे?

होम लोन के लिए आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है. ऑफलाइन आप अपने नजदीकी LIC की शाखा में जाकर पता कर सकते है. इसके अलावा आप एलआईसी होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है. ऑनलाइन चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको LIC Housing Finance Limited (LICHFL) की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट पर आने के बाद होम लोन के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब Home Loans Online के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अगले पेज पर आने के बाद आपको TRACK EXISTING APPLICATION का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा.
  • इसमें अपना रिफरेन्स नंबर या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी.

LIC Home loan Calculator

एलआईसी होम लोन कैलकुलेटर की मदद से आपको अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त देनी होगी. अगर आपको लगता है की आप उतने रूपये की क़िस्त समय पर दे पाएंगे तो आप उस हिसाब से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है. आप LICHFL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Home loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है.

ऋण की राशी, ब्याज दर, लोन अवधि जैसे कारक आपने लोन की EMI को निर्धारित करते है. आप विभिन होम लोन की EMI की तुलना, एलआईसी होम लोन की EMI के साथ करके सबसे अच्छे लोन की तलाश कर सकते है.

एलआईसी होम लोन कस्टमर केयर नंबर

  • Contact Number: +91-2222178600
  • Fax: 912222178777
  • Email ID: lichousing@lichousing.com

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में आपने LIC Housing loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है. कोई भी व्यक्ति जिसे होम लोन की जरूरत है वह LIC होम लोन पर विचार कर सकता है. अगर आपको इस होम लोन में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप LIC HFL के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.

उमीद है दोस्तों की आपको यह आर्टिकल informative लगा होगा. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई होम लोन के बारे में जानकारी अच्छी लगी है तो प्लीज आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे.

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

एलआईसी का होम लोन कितना है?

आप सम्पति की लागत का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment