Mahila Personal loan : महिला पर्सनल लोन कैसे मिलता है?

महिला पर्सनल लोन Mahila Personal loan: अगर आप एक महिला है और आप बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहती है तो आप सही आर्टिकल पढ़ रही है. कोई भी महिला चाहे वह हाउसवाइफ हो या एक वेतनभोगी महिला हो वह अपने किसी भी प्रकार के पर्सनल खर्चे जैसे की शादी ब्याह के खर्चे, मेडिकल इमरजेंसी, एजुकेशन, ट्रेवल करने, अपना छोटा व्यवसाय करने आदि के लिए Mahila Personal loan ले सकती है.

इस आर्टिकल में हम आपको महिला पर्सनल लोन के बारे में स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।

महिला पर्सनल लोन 2023

अनेक बैंक और वित्तीय कम्पनी है जो महिलाओं को बहुत कम ब्याज दर के साथ पर्सनल लोन ऑफर कर रही है. महिलाओं को लोन लेने पर ब्याज दर में छुट भी दी जाती है. पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से इसमें आपको कोई सिक्योर्ड या गारंटर नहीं देना होता है. यह लोन महिलाओं को बैंक के द्वारा उनके सिबिल स्कोर, क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर दिया जाता है।

आमतौर पर बैंको के द्वारा महिला पर्सनल लोन 5 वर्ष की लोन अवधि के लिए दिया जाता है लेकिन कुछ बैंको इससे अधिक समय के लिए लोन प्रदान करते है. आप Mahila Personal loan के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है। आप इस लिंक पर क्लिक करके सभी बैंको के पर्सनल लोन की ब्याज दर को देख सकते है।

Mahila Personal loan के लिए डॉक्यूमेंट

ऋणदाता के आधार पर डॉक्यूमेंट भिन्न हो सकते है लेकिन कुछ सामान्य डॉक्यूमेंट इस प्रकार है:

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट आदि.
  • एड्रेस प्रूफ: पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, यूटिलिटी बिल आदि।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण
  • अन्य डॉक्यूमेंट

महिला पर्सनल लोन बैंक लिस्ट

निचे उन सभी बैंको और वित्तीय कम्पनी की जानकारी दी गई है जहां से आ बहुत कम ब्याज दर के साथ लोन प्राप्त कर सकते है:

ऋणदाता का नामऋण राशी
HDFC Bank40 लाख रूपये तक
मनी व्यू5 हजार से 5 लाख रूपये तक
SBI बैंक20 लाख रूपये तक
नवी 20 लाख रूपये तक
कोटक महिंद्रा बैंक40 लाख रूपये तक
बैंक ऑफ बड़ौदा20 लाख रूपये तक
पंजाब नेशनल बैंक20 लाख रूपये
सिटी बैंक30 लाख रूपये
होम क्रेडिट5 लाख रूपये
बंधन बैंक50,000 रूपये से 25 लाख रूपये तक
आईसीआईसीआई बैंक50,000 से 25 लाख रूपये
आईडीएफसी बैंक1 करोड़ रूपये तक
आदित्य बिरला50 लाख रूपये तक
एक्सिस बैंक40 लाख रूपये तक
टाटा कैपिटल35 लाख रूपये तक
यस बैंक40 लाख रूपये
आरबीएल बैंक1 लाख से 20 लाख रूपये
इंडसइंड बैंक30,000 से 50 लाख रूपये
बजाज फाइनेंस35 लाख रूपये
बैंक ऑफ़ इंडिया20 लाख रूपये

Mahila Personal loan के लिए आवेदन कैसे करें?

आप जिस भी बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहती है उसके लिए दो प्रकार से आवेदन कर सकती है जिसके बारे में यहाँ पर विस्तार से बताया गया है:

ऑनलाइन अप्लाई:

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • इसके बाद पर्सनल लोन के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • फिर फॉर्म भरना है.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी करेगा.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की रशिया आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

ऑफलाइन आवेदन करें:

  • सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको पर्सनल लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर फॉर्म भरें.
  • जरुरी डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करें.
  • लोन अप्रूवल होने पर ऋण आपको ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।

अगर आपको महिला पर्सनल लोन 2023 के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप हमें कमेंट में लिख सकते है।

Quick link

Mahila Personal loan (FAQs)

क्या महिलाओं को पर्सनल लोन मिल सकता है?

हाँ, महिला किसी भी बैंक में जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकती है.

महिलाओं को कितना लोन मिलता है?

आमतौर पर महिला अपनी मंथली इनकम का 24 गुना तक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकती है.

कौन कौन से बैंक महिलाओं को पर्सनल लोन देते हैं?

बैंक की लिस्ट इस आर्टिकल में दी गई है आप इसे चेक कर सकते है.

Leave a Comment