मनी व्यू से लोन कैसे ले?: Money View Loan, ब्याज दर

मनी व्यू से लोन कैसे ले? | Money View Loan Kaise Le | मनी व्यू एप डाउनलोड | Money View Personal loan Interest rate 2023

क्या आपका भी सवाल है की अर्जेंट लोन कैसे ले सकते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में हम आपको मनी व्यू पर्सनल लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जो आप अपने किसी भी प्रकार के पर्सनल खर्चो की पूर्ति के लिए ले सकते है जैसे की शादी ब्याह के खर्चें, मेडिकल इमरजेंसी, एजुकेशन, घर के नवीनीकरण करने आदि. मनी व्यू लोन के लिए आवेदन करने की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है जो आप मनी व्यू एप डाउनलोड करके कर सकते है।

Money View Loan In Hindi

मनी व्यू से आप 5 हजार से 5 लाख रूपये तक का अर्जेंट लोन ले सकते है. आप मनी व्यू की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके सिर्फ 2 मिनट में अपनी पात्रता को चेक कर सकते है। अगर आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा कर देते है तो सिर्फ 24 घंटे में आपको यह ऋण मिल जाता है। मनी व्यू लोन चुकाने के लिए आपको 5 वर्ष तक का समय मिल जाता है।

मनी व्यू लोन की ब्याज दर 1.33% प्रति माह यानि की 16% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। आप कहीं से भी अपने मोबाइल फोन से इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

Money View Personal loan Highlight

लोन का नाममनी व्यू एप से लोन कैसे लें?
ऋणदातामनी व्यू
ब्याज दर1.33% प्रति माह यानि की 16% प्रतिवर्ष
लोन की राशी5 हजार से 5 लाख रूपये तक
लोन की अवधि5 वर्ष तक
आवेदन मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://moneyview.in/

मनी व्यू लोन के लाभ और विशेषताएं

  • आप अपने क्रेडिट स्कोर की परवाह किए बिना बेहतर ऑफ़र प्राप्त कर सकते है।
  • Money View Loan की पूरी प्रक्रिया 100% पारदर्शी है, यहाँ पर आपसे कोई हिडन चार्ज नहीं लिया जाता है।
  • लोन की 100% पेपरलेस आवेदन प्रक्रिया है।
  • आप आसानी से EMI के माध्यम से अपने लोन का भुगतान कर सकते है।
  • अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत खराब है तो आप अपना स्कोर अच्छा करने के लिए भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • मनी व्यू लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से यहाँ पर आपको कोई कोलेटरल या सिक्यूरिटी नहीं देना होता है।
  • टॉप-अप लोन की सुविधा।

Money View Loan Eligibility

  • सभी प्रकार के वेतनभोगी या स्व-नियोजित व्यक्ति इस लोन के लिए पात्र है।
  • आपकी प्रतिमाह आय न्यूनतम 13,500 रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आपकी आय आपके बैंक खाते में आनी चाहिए।
  • आवेदक का न्यूनतम सिबिल स्कोर 600 होना चाहिए।
  • आपकी आयु 21 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Money View Personal loan के लिए डॉक्यूमेंट

  • पहचान प्रमाण (पैन या आधार कार्ड)
  • पते का सबूत
  • वेतन क्रेडिट के साथ पिछले 3 महीने का विवरण

मनी व्यू लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

आप दो प्रकार से इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। या तो आप मनी व्यू लोन एप डाउनलोड करके उसके माध्यम से कर सकते है या फिर मनी व्यू की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से कर सकते है. वेबसाइट से अप्लाई करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:

Money View Loan
  • वेबसाइट पर आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और OTP वेरीफाई करनी है.
  • फिर कुछ बेसिक विवरण दर्ज करना है, डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और सबमिट करना है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

मनी व्यू लोन स्टेटस चेक कैसे करें?

अगर आपने वेबसाइट से आवेदन किया है तो आप वेबसाइट से स्टेटस चेक कर सकते है और अगर मोबाइल एप से आवेदन किया है तो आप अपने मोबाइल एप से स्टेटस चेक कर सकते है जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:

वेबसाइट से स्टेटस चेक करें:

  • सबसे पहले Money View की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें।
  • लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करके अपने खाते तक प्रवेश करे।
  • इसके बाद अपने खाते में “डैशबोर्ड” आप्शन पर जाएँ।
  • उसके बाद “Application Status“ के आप्शन पर क्लिक करके आप स्टेटस चेक कर सकते है।

एप से स्टेटस चेक करें:

  • सबसे पहले मनी व्यू एप को ओपन करें।
  • उसके बाद “Loan” के सेक्शन में जाएँ।
  • “Application Status“ के आप्शन पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति दिखाई देगी।

मनी व्यू लोन कस्टमर केयर नंबर

  • Customer Care No. : 080 4569 2002

SBI पर्सनल लोन कैसे लें?

नवी पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment