SBI Home Loan in Hindi एसबीआई होम लोन: इस आर्टिकल में हम आपको SBI Bank के होम लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आपके पास पक्का घर नहीं है और आपके पास घर बनाने के लिए पैसे नहीं है तो आप SBI Bank Home loan के साथ जुड़ सकते है. होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पूरी तरह से पता होना चाहिए की Home loan क्या होता है?
बैंक आकर्षक ब्याज दरो पर ग्राहकों को होम लोन प्रदान कर रहा है. होम लोन एक Secured loan की श्रेणी में आता है यानि की यह लोन लेने के लिए आपको संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) देनी होती है.
इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की भारतीय स्टेट बैंक होम लोन क्या है, इस लोन की ब्याज दर, eligibility, documents क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.
इस पोस्ट में क्या है:
SBI Home Loan in Hindi
कोई भी व्यक्ति अपना न्यू घर बनाने, घर खरीदने या घर के नवीनीकरण करने के लिए होम लोन ले सकता है. होम लोन देने से पहले बैंक ग्राहक का CIBIL Score चेक करता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो आप बैंक की आकर्षक Home loan interest rate का लाभ ले सकते है.
SBI Bank कई प्रकार के होम लोन योजनायें (SBI Home loan Scheme) प्रदान करता है जिनमे ब्याज दर और ऋण की राशी अलग अलग प्रकार से हो सकती है. एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. आवेदक के सिबिल स्कोर के आधार पर यह ब्याज दर भिन्न हो सकती है. इस लोन की लोन अवधि अधिकतम 30 वर्ष तक है.
HIGHLIGHTS:
लोन का नाम | भारतीय स्टेट बैंक होम लोन 2023 |
बैंक | SBI Bank |
ब्याज दर | 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू |
लोन अवधि | 30 वर्ष तक |
ऋण की राशी | 100 करोड़ रूपये |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | homeloans.sbi |
SBI Home loan Interest Rate 2023
वर्तमान समय में एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. होम लोन की ब्याज दर कई कारको पर निर्भर करती है जैसे की आवेदक का सिबिल स्कोर, आयु, रहने की जगह, रोजगार की स्थिति, चुकोती की क्षमता, आय आदि. अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है और आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो आप बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है.
होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उस लोन की ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है. आप विभिन बैंको के होम लोन इंटरेस्ट रेट में तुलना करके सबसे सस्ता होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
एसबीआई होम लोन के प्रकार
बैंक ग्राहकों को उसकी जरूरत के अनुसार कई प्रकार की होम लोन योजनायें (Home loan scheme) प्रदान करता है. आप जिस होम लोन योजना का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है. ये होम लोन योजनाये इस प्रकार है:
- रेगुलर होम लोन (Regular Home Loan)
- होम लोन का बैलेंस ट्रांसफर (Balance Transfer of Home Loan)
- एनआरआई होम लोन (NRI Home Loan)
- फ्लेक्सीपे होम लोन (Flexipay Home Loan)
- प्रिविलेज होम लोन (Privilege Home Loan)
- शौर्य होम लोन (Shaurya Home Loan)
- पूर्व-स्वीकृत होम लोन (Pre-Approved Home Loan)
- रियल्टी होम लोन (Realty Home Loan)
- होम टॉप अप लोन (Home Top Up Loan)
- स्मार्ट होम टॉप अप लोन (Smart Home Top Up Loan)
- योनो इंस्टा होम टॉप-अप लोन (YONO Insta Home Top-Up Loan)
- गैर-वेतनभोगियों को होम लोन (Home Loan to Non-Salaried – Differential offerings)
- ट्राइबल प्लस (Tribal Plus)
- रिवर्स मॉर्गेज लोन (Reverse Mortgage Loan)
- सीआरई होम लोन (CRE (Commercial Real Estate) Home Loan)
- संपत्ति पर ऋण (Loan against Property (P-LAP)
- एसबीआई में उपलब्ध अन्य योजनाएं (Other Schemes Available at SBI)
भारतीय स्टेट बैंक होम लोन के लाभ और विशेषताएं
- कोई भी ग्राहक अपने घर से जुड़े जरुरी कार्य करने के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.
- कम ब्याज दर
- कम प्रोसेसिंग शुल्क
- कोई पूर्व भुगतान
- कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं
- दैनिक घटती शेष राशि पर ब्याज प्रभार
- अधिकतम 30 साल की लोन अवधि (Loan tenure) के साथ आप लोन का लाभ ले सकते है.
- ओवरड्राफ्ट के रूप में उपलब्ध होम लोन
- महिलाओ को होम लोन लेने पर ब्याज दर में छुट दी जाती है.
- SBI Home Loan के तहत आप 100 करोड़ रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
- एसबीआई लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.
- अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है और आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आप बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है.
- एसबीआई होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से आपको अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए जिससे आपको यह पता लग जायेगा की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त देनी होगी.
- बैंक के मोजुदा ग्राहक अतिरिक्त टॉप अप ऋण (Top UP Loan) प्राप्त कर सकते है.
- आपका होम लोन अप्रूवल होने के 3 से 10 दिन में होम लोन राशी वितरित कर दी जाएगी.
SBI Home Loan Eligibility
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- कोई भी वेतन भोगी या स्व-नियोजित व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
- अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए.
- आप अधिकतम 30 वर्ष की लोन अवधि के लिए यह लोन ले सकते है.
SBI Home loan Documents in Hindi
एसबीआई होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास सभी जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए. डॉक्यूमेंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर सम्पर्क कर सकते है. आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट इस प्रकार है:
सभी आवेदकों के लिए लागू कागजात/दस्तावेजों की सूची:
- नियोक्ता पहचान पत्र
- ऋण आवेदन: 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र
- पहचान का प्रमाण (कोई भी एक): पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
- निवास / पते का प्रमाण (कोई भी): टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल / पाइप गैस बिल या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की हाल की कॉपी
संपत्ति के कागजात:
- निर्माण की अनुमति (जहां लागू हो)
- बिक्री के लिए पंजीकृत समझौता (केवल महाराष्ट्र के लिए)/आबंटन पत्र/बिक्री के लिए मुद्रांकित समझौता
- ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (रेडी टू मूव प्रॉपर्टी के मामले में)
- शेयर प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), रखरखाव बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद
- स्वीकृत योजना प्रति (जेरोक्स ब्लूप्रिंट) और बिल्डर का पंजीकृत विकास समझौता, वाहन विलेख (नई संपत्ति के लिए)
- भुगतान रसीदें या बैंक खाता विवरण जो बिल्डर/विक्रेता को किए गए सभी भुगतानों को दर्शाता है.
खाता विवरण:
- आवेदक द्वारा धारित सभी बैंक खातों के लिए पिछले 6 महीने का बैंक खाता विवरण
- यदि अन्य बैंकों/ऋणदाताओं से कोई पिछला ऋण है, तो पिछले 1 वर्ष का ऋण खाता विवरण
वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण पत्र
- पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16 की प्रति या पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए आईटी रिटर्न की प्रति, आईटी विभाग द्वारा स्वीकार की गई.
गैर-वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- बिजनेस एड्रेस प्रूफ
- पिछले 3 वर्षों का आईटी रिटर्न
- पिछले 3 वर्षों के लिए बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता
- व्यापार लाइसेंस विवरण (या समकक्ष)
- टीडीएस प्रमाणपत्र (फॉर्म 16ए, यदि लागू हो)
- योग्यता का प्रमाण पत्र (सीए / डॉक्टर और अन्य पेशेवरों के लिए)
भारतीय स्टेट बैंक होम लोन के लिए आवेदन कैसे करे?
अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप एसबीआई लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आएव्दं
SBI Home loan apply online
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आप वेबसाइट के होम पेज पर आ जायेंगे.
- यहाँ पर आपको SBI बैंक के सभी होम लोन योजनायें (SBI Home loan Schemes) दिखाई देगी.
- आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.

- क्लिक करने के बाद आपके सामने होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म (SBI Home Loan Application form) ओपन हो जायेगा.
- इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
एसबीआई लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी SBI बैंक की शाखा में जाना होगा.
- बैंक में जाकर बैंक के अधिकारी से सम्पर्क करे जो आपको होम लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेगा.
- फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
- अगर आप ऋण के लिए पात्र पाए जाते है तो आपको एक फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करवाने होंगे.
- अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
एसबीआई होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर
एसबीआई होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए. आप अपने होम लोन की EMI की गणना करके यह पता कर सकते है की आपको लोन के भुगतान के समय कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी और आप कितने ऋण के लिए पात्र है.
आप SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर SBI Home loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है. होम लोन की EMI ऋण राशी, ब्याज दर और लोन अवधि पर निर्भर होती है.
SBI Home loan Customer Care Number
अगर आपको होम लोन में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप एसबीआई होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Contact Us के आप्शन पर क्लिक करके अपने राज्य के हेल्पलाइन नंबर निकाल सकते है.
- Toll Free Number: 1800 11 2018
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको SBI Home Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए इस होम लोन का लाभ ले सकता है. यदि आपको इस एसबीआई होम लोन ऑनलाइन आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप एसबीआई होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.
यदि आपके मन में अभी भी सवाल है की SBI Home loan Kaise Le तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है. उमीद करता हूँ दोस्तों की आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे.
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:
एसबीआई होम लोन कितना मिल सकता है?
आप 100 करोड़ रूपये तक का होम लोन बैंक से प्राप्त कर सकते है.
एसबीआई होम लोन की ब्याज दर क्या है?
इस होम लोन की ब्याज दर 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.