SBI पर्सनल लोन कैसे लें? : SBI Personal Loan, ऑनलाइन अप्लाई

SBI Personal Loan in Hindi एसबीआई पर्सनल लोन भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.55% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। इस लोन के तहत आप 20 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है। भारतीय स्टेट बैंक से आप आकर्षक ब्याज दरो के साथ SBI पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है. इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन क्या है, SBI पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट, लोन के लिए eligibility, documents क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

इस पोस्ट में क्या है:

SBI Personal Loan in Hindi

जब हम अपने किसी भी पर्सनल उद्देश्य जैसे की शादी ब्याह, मेडिकल एमरजेंसी, घर के नवीनीकरण करने, उच्च शिक्षा, बच्चो की फीस आदि के लिए लोन लेते है तो वह पर्सनल लोन होता है.

पर्सनल लोन एक Unsecured loan की श्रेणी में आता है. यानि की यह लोन लेने के लिए आपको बैंक को कोई संपार्श्विक या सुरक्षा नहीं देनी होती है. बैंक अपने रिस्क पर यह लोन ग्राहक को प्रदान करता है. एसबीआई पर्सनल लोन लेने के लिए आपका CIBIL Score बहुत अच्छा होना चाहिए क्युकी पर्सनल लोन ग्राहक को उसके क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर दिया जाता है.

अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी है, आपका सिबिल स्कोर उच्च है तो आप आकर्षक Personal loan interest rate के साथ SBI Personal Loan in Hindi का लाभ ले सकते है. State Bank of India कई प्रकार की पर्सनल लोन योजनायें (Personal loan schemes) प्रदान करता है जिनमे ब्याज दर और ऋण की राशी अलग अलग प्रकार से हो सकती है.

HIGHLIGHTS:

लोन का नामभारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन 2023
बैंक का नामState Bank of India
लोन की राशी20 लाख रूपये
इंटरेस्ट रेट10.55% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि72 महीने तक
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशी का 1.50% तक
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.sbi.co.in

SBI पर्सनल लोन फुल विडियो

एसबीआई पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2023

SBI पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 10.55% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. किसी भी ऋणदाता के पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उस लोन की ब्याज दर के बारे में सभी से जानकारी होना जरुरी है. SBI बैंक कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है जिनकी SBI Personal Loan Interest Rate अलग अलग प्रकार से हो सकती है.

जैसा की आपने जाना की Personal loan एक अनसिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है. यह लोन ग्राहक को उसके क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर दिया जाता है. आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा आप उतने ही कम ब्याज दर पर भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है.

भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं

  • आप अपने किसी भी पर्सनल उद्देश्य के लिए यह लोन ले सकते है.
  • SBI Personal Loan के तहत आप 20 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आय 15000 रूपये होनी चाहिए.
  • आप SBI Instant Online Personal loan के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.
  • इस लोन की लोन अवधि (loan tenure) 6 से 72 महीने है.
  • आवेदन करने के लिए आपकी आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • अगर आपको सिर्फ घर का नवीनीकरण करना है तो आप इस Instant Personal loan का लाभ ले सकते है.
  • अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका लोन अप्रूवल कर दिया जाता है और लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
  • भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन की ईएमआई कैलक्यूलेटर की मदद से आप अपने ऋण की EMI की गणना कर सकते है.
  • अगर आप एक वेतन भोगी व्यक्ति है और आपका वेतन खाता State Bank of India में है तो आपको बहुत कम समय में SBI Loan in Hindi मी सकता है.

एसबीआई पर्सनल लोन के प्रकार

बैंक कई प्रकार के पर्सनल लोन ग्राहकों को प्रदान करता है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है:

  • एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट (SBI Express Credit)
  • प्रतिभूतियों के प्रति ऋण (loan against securities)
  • योनो पर पूर्व स्वीकृत व्यक्तिगत ऋण (Pre Approved Personal Loans on YONO)
  • एसबीआई क्विक पर्सनल लोन (SBI QUICK Personal Loan)
  • एसबीआई पेंशन लोन (SBI Pension Loan)
  • एसबीआई कवच पर्सनल लोन (SBI KAVACH Personal Loan)

SBI Personal Loan Eligibility

भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन के लिए केवल वे ही व्यक्ति आवेदन कर सकते है जो इसके लिए पात्रता रखते है. बैंक कई प्रकार के पर्सनल लोन ग्राहकों को प्रदान करता है. इन सभी में पात्रता अलग अलग प्रकार से हो सकती है जिन्हें आप यहाँ देख सकते है:

SBI Express Credit Eligibility

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष.
  • न्यूनतम मासिक आय 15000 रूपये.
  • EMI/NMI अनुपात 50% से कम होना चाहिए.
  • इस लोन का लाभ केवल वेतन भोगी व्यक्ति ले सकते है जिनका खाता SBI बैंक में है.
  • ग्राहक का क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए.

SBI KAVACH Personal Loan Eligibility

  • कोई भी वेतन भोगी, गेर वेतनभोगी या पेंशन प्राप्त करने वाला व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

SBI Pension Loan Eligibility

  • अधिकतम आयु 76 वर्ष.
  • भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • Pension payment order बैंक के पास होना चाहिए.
  • पेंशनभोगी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद परिवार के अधिकृत सदस्य सामिल है.

SBI QUICK Personal Loan

  • केंद्र या राज्य सरकार, केंद्र और राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों, कॉरपोरेट्स या शैक्षणिक संस्थानों में कम से कम 1 साल से काम करने वाले कर्मचारी पात्र है.
  • ग्राहक का SBI bank में खाता होना जरुरी है.
  • आयु 21 से 58 वर्ष.
  • मासिक आय न्यूनतम 15000 रूपये.
  • EMI/NMI अनुपात 50% से कम.

Pre Approved Personal Loans on YONO Eligibility

  • बचत बैंक खाताधारक पात्र है.
  • सीएसपी और गैर-सीएसपी ग्राहकों के लिए यह लोन है.

SBI Personal Loan Documents Required

किसी भी लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास सभी जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए ताकि लोन के लिए आवेदन करते समय आपको किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. State Bank of India कई प्रकार के पर्सनल लोन ग्राहकों को प्रदान करता है जिनमे दस्तावेज अलग अलग प्रकार से हो सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप बैंक से सम्पर्क कर सकते है.

कुछ सामान्य दस्तावेज जो इस प्रकार है:

  • पहचान पत्र ( पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस)
  • पते का प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / बिजली बिल, टेलीफोन बिल, प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने का एग्रीमेंट/आधार कार्ड / बैंक खाता विवरण / राशन कार्ड / )
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र (आईटीआर / बैंक अकाउंट स्टेटमेंट / सैलरी स्लिप)

SBI पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:

एसबीआई पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

State Bank of India website
  • होम पेज पर लोन के आप्शन में पर्सनल लोन के आप्शन पर क्लिक करें.
  • आपके सामने सभी लिस्ट की सूचि ओपन हो जाएगी.
  • आप जिस पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है उस पर क्लिक करें.
  • उस लोन से जुडी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
  • आवेदन करने के लिए अभी आवेदन करें के आप्शन पर क्लिक करें.
  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने ओपन होगा.
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने सभी जरुरी डॉक्यूमेंट एक साथ लेके अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक प्रतिनिधि से सम्पर्क करे जो आपको भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन की पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • आपके दस्तावेज वेरीफाई किये जायेंगे.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ बैंक में जमा करवाना है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

SBI Personal Loan Fees and Charges

बैंक के द्वारा पर्सनल लोन पर कई प्रकार के फीस और चार्जेज लिए जाते है जो इस प्रकार है:

SBI Pension Loanऋण राशि का 1% + GST
न्यूनतम 1000 रुपये
अधिकतम 10000 रुपये
Jai Jawan Pension Loanशून्य
Xpress Creditऋण राशि का 1.50%
न्यूनतम 1000 रुपये
अधिकतम 15000 रुपये
Clean Overdraftशून्य

भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन की ईएमआई कैलक्यूलेटर

किसी भी ऋण के लिए आवेदन करने से पहले आपको उस लोन की EMI की गणना करनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी. आप SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर SBI Personal loan EMI Calculator की मदद से अपने ऋण की EMI की गणना कर सकते है.

पर्सनल लोन की EMI ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि पर निर्भर करती है. आपके लोन की ब्याज दर जितनी अधिक होगी आपकी EMI भी उतनी ही अधिक होगी. आप विभिन बैंको के पर्सनल लोन EMI में तुलना करके सबसे सस्ते पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

SBI Personal Loan Status check कैसे करें?

आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करके अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Application Tracker का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
  • पौप विंडो में आपके सामने फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें आप अपना Reference Number और मोबाइल नंबर दर्ज करके अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है.

SBI Personal Loan Customer Care Number

  • Customer care number: 1800-425-3800 और 1800-11-2211
  • SBI संपर्क केंद्र से कॉल बैक प्राप्त करने के लिए 7208933142 पर एक मिस्ड कॉल दें अथवा 7208933145 पर “PERSONAL” एसएमएस करें
  • ईमेल आईडी : contactcentre@sbi.co.in

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको एसबीआई पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करें के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी पर्सनल उद्देश्य के लिए इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आपको एसबीआई पर्सनल लोन ब्याज दर में कुछ छुट मिल सकती है और आप आसानी से एसबीआई से पर्सनल लोन ले सकते है.

पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपने लोन की EMI की गणना करके आप यह पता कर सकते है की SBI पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी होगी जिसका आपको भुगतान करना होगा. अगर आपके मन में अभी भी सवाल है की SBI Bank Se Loan Kaise Le in Hindi तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है.

अगर आपको लोन के लिए अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है. अब दोस्तों आपकी बारी है, अगर आपको यह आर्टिकल informative लगा है तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर करें.

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

20 लाख रूपये तक.

3 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई क्या है?

आप Personal loan EMI calculator के माध्यम से इसकी गणना कर सकते है.

SBI पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम सैलरी कितनी होनी चाहिए?

15000 रूपये प्रतिमाह.

Leave a Comment