UCO Bank Home Loan in Hindi यूको बैंक होम लोन: अगर आप UCO Bank से होम लोन लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आप अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए UCO Bank से होम लोन ले सकते है. बैंक ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन प्रदान कर रहा है. होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना जरुरी है की Home loan क्या होता है.
घर बनाने, घर खरीदने या घर के नवीनीकरण करने के लिए आप होम लोन ले सकते है. यूको बैंक होम लोन के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. इस आर्टिकल में हम यूको बैंक होम लोन के बारे में विस्तार से जानेगे जैसे की होम लोन क्या है, इस लोन की ब्याज दर, eligibility, documents क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.
इस पोस्ट में क्या है:
UCO Bank Home Loan in Hindi
होम लोन एक Secured loan की श्रेणी में आता है यानि की यह लोन लेने के लिए आपको संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) देनी होती है. होम लोन देने से पहले बैंक ग्राहक का CIBIL Score चेक करता है. अगर आपकी आय बहुत अधिक है और आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आप बैंक की आकर्षक Home loan interest rate का लाभ ले सकते है. वर्तमान समय में यूको बैंक होम लोन की ब्याज दर 6.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
UCO Bank Home Loan आप 30 वर्ष तक की लम्बी अवधि के लिए ले सकते है. इस होम लोन के तहत आप जितना चाहे उतना ऋण प्राप्त कर सकते है. लोन अमाउंट की कोई ऊपरी सीमा नहीं है. ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार की होम लोन योजनायें (UCO Bank Home Loan Schemes) प्रदान करता है. आप जिस होम लोन योजना का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है.
अलग अलग होम लोन योजना के लिए पात्रता, ऋण राशी, ब्याज दर आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है. होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप यूको बैंक होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है ताकि आपको लोन लेने में मदद मिल सके.
HIGHLIGHTS:
लोन | यूको बैंक होम लोन 2023 |
बैंक | यूको बैंक |
ब्याज दर | 6.50% प्रतिवर्ष से शुरू |
लोन अवधि | 30 वर्ष |
प्रोसेसिंग शुल्क | यूको होम – ऋण राशि का 0.5%, न्यूनतम रु.1500 और अधिकतम रु.15000 प्री-अप्रुवड होम लोन – प्री-अप्रूव्ड होम लोन राशि का 0.25%, न्यूनतम रु 1,000, अधिकतम रु. 10,000 टॉप-अप होम लोन – ऋण राशि का 0.10%, अधिकतम रु. 10,000 |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.ucobank.com |
UCO Bank Home loan interest rate 2023
वर्तमान समय में यूको बैंक होम लोन की ब्याज दर 6.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. इस होम लोन की ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर पर काफी निर्भर करती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है और आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आप कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है.
किसी भी होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उस होम लोन की ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरूरी है. आप विभिन होम लोन की ब्याज दर की तुलना यूको बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट के साथ करके सबसे सस्ते और अच्छे लोन की तलाश कर सकते है.
यूको बैंक होम लोन के प्रकार
बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है जिनके बारे में यहाँ पर विस्तार से जानकारी दी गई है:
- यूको होम (UCO Home)
- यूको प्री-अप्रुवड होम लोन (UCO Pre Approved Home Loan)
- यूको टॉप-अप होम लोन (UCO Top – Up Home Loan)
यूको होम:
इस होम लोन के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:
लाभ और विशेषताएं:
- यह होम लोन आप घर या तैयार फ्लैट की खरीद या घर के निर्माण करने के लिए ले सकते है.
- मौजूदा घर/फ्लैट का विस्तार/मरम्मत/नवीनीकरण आदि के लिए इस लोन को आप ले सकते है.
- 40 वर्ष तक पुराने मकान/फ्लैट की खरीद के लिए आप इस होम लोन का लाभ ले सकते है.
- अगर आपको अपने गृह संपत्ति की साज-सज्जा करनी है तो भी आप इस लोन का लाभ ले सकते है.
- अन्य बैंकों/वित्तीय संस्थाओं से लिए गए गृह ऋण का अधिग्रहण.
- इस UCO Home लोन के तहत आप घर बनाने या खरीदने के लिए जितना चाहे उतना ऋण ले सकते है.
- घर की मरम्मत/नवीनीकरण के लिए आप 15 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
- इस लोन के लिए आपको कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं देना होता है.
- होम लोन पर आपको टेक्स बेनेफिट्स मिलता है.
- ग्राहक के लिए जीवन सुरक्षा बिमा का लाभ.
- इस होम लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 0.5%, जो न्यूनतम 1500 रूपये और अधिकतम 15000 रूपये है.
यूको प्री-अप्रुवड होम लोन:
लाभ और विशेषताएं:
- इस यूको बैंक होम लोन के तहत आप घर खरीदने या घर के निर्माण करने के लिए जितना चाहे उतना ऋण प्राप्त कर सकते है.
- घर के मरम्मत/नवीनीकरण के लिए आप 15 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
- होम लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क प्री-अप्रूव्ड होम लोन राशि का 0.25% (न्यूनतम 1000 रूपये और अधिकतम 10,000 रूपये है).
यूको टॉप-अप होम लोन:
लाभ और विशेषताएं:
- इस होम लोन के तहत आप बैंक को गिरवी रखी गई संपत्ति पर बंधक शुल्क बढ़ाकर अपने बच्चों की शिक्षा, मरम्मत, नवीनीकरण और घर की साज-सज्जा, व्यवसाय की जरूरतों, कृषि उद्देश्य आदि के लिए ऋण प्राप्त कर सकते है.
- टर्म लोन के तहत आप न्यनतम 1 लाख रूपये और अधिकतम 25 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
- कैश क्रेडिट या ओवरड्राफ्ट के रूप में अधिकतम 2 लाख रूपये या मूल आवास ऋण का 10% तक ऋण प्राप्त कर सकते है.
- इस होम लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 0.10% (अधिकतम 10,000 रूपये) है.
- इस UCO Top – Up Home Loan के लिए पूर्व भुगतान शुल्क शुन्य है.
- पहले से ही बैंक के पास गिरवी रखी गृह संपत्ति सुरक्षा/गारंटी का कार्य करेगी.
UCO Bank Home loan Eligibility
होम लोन के लिए आप तभी आवेदन कर सकते है जब आप इसके लिए पात्रता रखते है. बैंक कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है. अलग अलग होम लोन योजना के लिए पात्रता भी अलग अलग प्रकार से है. यहाँ पट होम लोन के प्रकार के आधार पर पात्रता दी गई है:
यूको होम लोन के लिए पात्रता:
- कोई भी व्यक्ति जो होम लोन लेना चाहता है वह आवेदन कर सकता है.
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
- अधिकतम 75 वर्ष की आयु होनी चाहिए.
- अगर आप पुराना मकान/फ्लैट खरीद रहे है तो वह 40 वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए.
- कोई तीसरे पक्ष की गारंटी नहीं.
UCO Bank Home loan Documents required
होम लोन लेने के लिए आपके पास जरुरी सभी यूको बैंक होम लोन दस्तावेजों की आवश्यकता जरुरी है. आप बैंक की शाखा में जाकर भी डॉक्यूमेंट के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है. डॉक्यूमेंट इस प्रकार है:
- फोटो के साथ भरा हुआ आवेदन फॉर्म
- पहचान का प्रमाण
- एड्रेस प्रूफ
- आयु प्रमाण
- व्यवसाय का पता प्रमाण
- आय प्रमाण
- अन्य डॉक्यूमेंट
यूको बैंक होम लोन अप्लाई कैसे करे?
आप इस होम लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:
UCO Bank Home Loan apply online
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.

- वेबसाइट के होम पेज पर होम लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- आवेदन करने के लिए अगले पेज पर आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
- इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और फॉर्म को सबमिट करे.
- फिर बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और आगे की प्रक्रिया को जारी करेगा.
- अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो आपको ऋण प्रदान कर दिया जायेगा.
यूको बैंक होम लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी UCO Bank की शाखा में जाना होगा.
- बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको होम लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेगा और आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
- आपके डॉक्यूमेंट के आधार पर वह आपको आपकी पात्रता के बारे में जानकारी देगा की आप कितने रूपये तक के ऋण के लिए पात्र है.
- आपको फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे.
- लोन अप्रूवल होने पर ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
UCO Bank Home Loan Status चेक कैसे करे?
यदि आपने होम लोन के लिए आवेदन किआ है तो आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से चेक कर सकते है. ऑफलाइन आप अपने बैंक की शाखा में जाकर अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है. ऑनलाइन चेक करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करे:
- ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- उसके बाद Home loan Status के आप्शन पर क्लिक करे.
- आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा.
- इसमें अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करे और View Status के आप्शन पर क्लिक करे.
- आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी.
UCO Bank Home loan Calculator 2023
लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यूको बैंक होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की ईएमआई की गणना करना जरुरी है ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त देनी होगी. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Home loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है.
ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि जैसे कारक होम लोन की ईएमआई को प्रभावित करते है. आप विभिन होम लोन की ईएमआई की तुलना यूको बैंक होम लोन के साथ करके सबसे सस्ते लोन की तलाश कर सकते है.
UCO Bank Home Loan Customer Care
Toll Free Number | 1800 103 0123 |
For ATM hotlisting & helpline mail | uco.custcare@ucobank.co.in |
Other ATM Queries | hoatm.calcutta@ucobank.co.in |
E-banking related queries | hoe_banking.calcutta@ucobank.co.in |
Customer Grievances | hopgr.calcutta@ucobank.co.in |
Customer Feedback/ suggestions | customercare.calcutta@ucobank.co.in |
M-banking related queries | uco.mbanking@ucobank.co.in |
Conclusion
आपने इस आर्टिकल में UCO Home Loan के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है. अगर आपको यूको बैंक से होम लोन लेना है तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर होम लोन के लिए आवेदन करने की प्रोसेस को समझ सकते है. यूको बैंक होम लोन के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते है.
यदि आपके मन में अभी भी सवाल है की UCO Bank Se Home Loan Kaise Le तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है. उमीद है दोस्तों की आपको यह आर्टिकल informative लगा होगा. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे.
यूको बैंक होम लोन से जुड़े सवाल:
यूको बैंक में होम लोन की ब्याज दर क्या है?
वर्तमान समय में यह ब्याज दर 6.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
यूको बैंक से में होम लोन कितने समय के लिए ले सकता हूँ?
आप 30 वर्ष की अवधि के लिए होम लोन ले सकते है.
Home loan