यस बैंक पर्सनल लोन 2023 | YES Bank Personal loan

YES Bank Personal loan in Hindi यस बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट: इस आर्टिकल में आप YES Bank के पर्सनल लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. अगर आपको अपने किसी भी खर्चे के लिए तत्काल पैसो की जरूरत है तो आप यस बैंक के Personal loan के साथ जुड़ सकते है.

यस बैंक पर्सनल लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. यस बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. YES Bank से आप 40 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है. इस लोन की लोन अवधि (Loan tenure) 60 महीने तक है. आप अपने ऋण का आंशिक भुगतान भी कर सकते है.

शादी ब्याह के खर्चे, मेडिकल एमरजेंसी, घर के नवीनीकरण करने, यात्रा करने, शिक्षा, बच्चो की फीस आदि किसी भी अपने पर्सनल खर्चे की पूर्ति के लिए आप यस बैंक पर्सनल लोन ले सकते है.

YES Bank Personal loan in Hindi

इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की यस बैंक पर्सनल लोन क्या है, इस लोन की interest rate, eligibility, documents क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

पर्सनल लोन एक Unsecured loan की श्रेणी में आता है यानि की यह लोन लेने के लिए आपको कोई संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) नहीं देनी होती है. ग्राहक को पर्सनल लोन उसके CIBIL Score के आधार पर दिया जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो आप YES Bank की आकर्षक Personal loan interest rate का लाभ ले सकते है.

HIGHLIGHTS:

लोन का नामयस बैंक पर्सनल लोन 2023
बैंक YES Bank
ऋण राशी40 लाख रूपये
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशी का 2.5% तक
loan tenure60 महीने
interest rate10.99% प्रतिवर्ष से शुरू
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.yesbank.in

YES Bank Personal loan interest rate 2023

यस बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. लोन की ब्याज दर आवेदक के सिबिल स्कोर, आय, रोजगार की स्थिति, रहने की जगह, चुकोती क्षमता आदि पर निर्भर करती है. अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है तो आप बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है.

पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उस लोन की ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है. आप विभिन बैंको के पर्सनल लोन की ब्याज दर में तुलना करके सबसे सस्ता पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

यस बैंक पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं

  • आप अवकास के लिए, शादी के लिए, घर के नवीनीकरण करने आदि किसी के लिए यह पर्सनल लोन ले सकते है.
  • यह लोन एक अनसिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है इसलिए आपको लोन लेने के लिए कोई संपार्श्विक नहीं देनी होती है.
  • यस बैंक से आप 40 लाख रूपये तक का Instant Personal loan प्राप्त कर सकते है.
  • आप यह लोन 60 महीने की लोन अवधि के लिए ले सकते है.
  • आप समान मासिक किस्त (ईएमआई) के माध्यम से आसानी से अपने लोन का भुगतान कर सकते है.
  • आप बैंक के Personal loan Eligibility Calculator की मदद से 60 सेकंड में अपने लोन की पात्रता की जाँच कर सकते है.
  • एक बार जब आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो कुछ ही समय में आपके बैंक खाते में ऋण की राशी ट्रान्सफर कर दी जाती है.
  • न्यूनतम दस्तावेजीकरण के साथ ऑनलाइन आवेदन आप कर सकते है.
  • अपने मोजुदा लोन को ट्रान्सफर करने की सुविधा.
  • YES Bank Personal loan पर टॉप-अप लोन (Top UP Loan) की सुविधा.
  • बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है.
  • नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सुविधाएं.
  • आप अपने लोन का पार्ट प्री-पेमेंट कर सकते है.
  • आप यस बैंक पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की ईएमआई की गणना करके आपके द्वारा चुकाई जाने वाली क़िस्त के बारे में जानकारी ले सकते है।

यस बैंक पर्सनल लोन का विडियो देखें:

YES Bank Personal Loan Eligibility

  • आयु का प्रमाण
  • मासिक आय का प्रमाण
  • किसी भी मौजूदा ईएमआई सहित अन्य आवर्ती मासिक खर्च
  • नियोक्ता
  • रोजगार इतिहास: वर्तमान नौकरी में वर्ष
  • वर्तमान निवास पर रहने की अवधि

YES Bank Personal loan documents required

  • आवेदन पत्र
  • पहचान प्रमाण: (पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र)
  • पता प्रमाण: स्थायी पते के साथ आईडी प्रमाण का एक वैध रूप (कम से कम एक वर्ष पुराना होना चाहिए)
  • आय प्रमाण: पिछले तीन महीनों का बैंक विवरण

यस बैंक पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करे?

इस पर्सनल लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

YES Bank Personal loan Apply Online

YES Bank Personal loan website
  • वेबसाइट पर आने के बाद Loans के आप्शन में पर्सनल लोन के आप्शन पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने पर्सनल लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
  • इसी पेज पर आपको एक पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा.
  • इसमें आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है और सबमिट पर क्लिक करना है.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी YES Bank की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • फिर आपको फॉर्म भरना होगा.
  • अपने डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे.
  • इस प्रकार से आप आवेदन कर सकते है.

Personal loan Fees and Charges

फोरक्लोज़र शुल्क-पूर्ण पूर्व भुगतान शुल्क (बकाया मूलधन का %)4% तक
प्री-पार्ट भुगतान शुल्कभुगतान की गई आंशिक भुगतान राशि पर 2%
पूर्व पार्ट भुगतान की अनुमति (बकाया मूलधन का %)25% तक
डुप्लीकेट अदेय प्रमाणपत्र/अनापत्ति प्रमाणपत्र250 रूपये
खाता शुल्क का डुप्लीकेट विवरण750 रूपये
ईएमआई के देर से भुगतान के लिए शुल्कचूक की तारीख से बकाया राशि पर 24% प्रति वर्ष
स्टाम्प शुल्क और अन्य सांविधिक शुल्कऋण समझौते के निष्पादन के स्थान पर लागू दरों के अनुसार शुल्क
चेक/ईसीएस/एसआई/एनएसीएच स्वैपिंग शुल्क750 रूपये
चेक/एसआई/ईसीएस अनादर शुल्क750 रूपये
लोन कैंसिलेशन/रीबुकिंग शुल्क1000 रूपये
कानूनी/आकस्मिक/संग्रहण शुल्कवास्तविक पर
डुप्लीकेट चुकौती अनुसूची750 रूपये
खाता शुल्क का विवरण750 रूपये
पहले वर्ष के लिए एक उधारकर्ता के प्रति ऋण/ऋण रिकॉर्ड के लिए एनईएसएल शुल्क25 रूपये
एक उधारकर्ता के प्रति ऋण/ऋण रिकॉर्ड के लिए एनईएसएल वार्षिक नवीनीकरण शुल्कशून्य

YES Bank Personal loan Statement

आपके loan Statement में आपके लोन से जुडी सारी जानकारी होती है. एक प्रकार से यह आपके लोन का स्टेटस होता है. अपने loan Statement के तहत आप अपने ऋण की राशी, शेष EMI, लोन की अवधि, आदि चेक कर सकते है. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन इसे चेक कर सकते है और डाउनलोड कर सकते है. आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर यह चेक कर सकते है.

यस बैंक कस्टमर केयर नंबर

  • Toll Free : 1800 1200
  • Email ID : yestouch@yesbank.in / yesfirst@yesbank.in

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको YES Bank Instant Personal loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति अपने खर्चो की पूर्ति के लिस इस लोन का लाभ ले सकता है.

अगर आपको इसमें आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है या फिर आप इस लोन के बारे में अन्य कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप यस बैंक लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

यस बैंक पर्सनल लोन से जुड़े सवाल:

यस बैंक से में कितना पर्सनल लोन ले सकता हूँ?

40 लाख रूपये तक का लोन आप ले सकते है.

यस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

ब्याज दर 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

Leave a Comment